Tips To Maintain Your Bike In Winter: सर्दियों में ऐसे रखें अपनी बाइक का विशेष ख्याल, जानिए स्पेशल टिप्स
Tips To Maintain Your Bike In Winter: इसलिए सर्दियों ने अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ मोटर वाहनों पर भी विशेष ध्यान देना होता है, ताकि सर्दियों के समय आपकी बाइक सही से काम करें।
Tips To Maintain Your Bike In Winter: सर्दियाँ केवल सजीव चीजें जैसे इंसान, पेड़ पौधे और जानवर ही नहीं बल्कि निर्जीव चीजों पर भी अपना विशेष प्रभाव डालती है। सर्दियों में इन कार और बाइक का ध्यान न दिया जाए तो ये लोगों को काफी परेशानी में डाल सकते हैं। भारत में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। सर्दियों का सबसे बुरा प्रकोप उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है। यहां पर घने कोहरे के साथ कड़ाके की पड़ रही सर्दियों ने लोगों के जनजीवन को प्रभावित किया है। ऐसे में अगर आप सर्दियों में जरा ध्यान देने में चूक गए तो काफी समस्या से दो चार होना पड़ सकता है।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
इसलिए सर्दियों में अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ मोटर वाहनों पर भी विशेष ध्यान देना होता है। आज के वक्त में बाइक लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण साधनों में से एक है। अगर बाइक में जरा भी समस्या आ जाए तो दिन के कई जरूरी काम प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए सर्दियों के समय मोटरसाइकिल का विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। अगर सर्दियों में इन विशेष बातों पर ध्यान दे दिया तो चाहे जितनी भी सर्दी पड़नी शुरू हो जाए, बाइक में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी। तो आइये जानते हैं कुछ टिप्स जो सर्दियों के समय आपकी बाइक का विशेष ख्याल रखने में मददगार साबित होती हैं।
वाटरप्रूफ बाइक होना
सर्दियों में बाइक का वॉटरपूफ्र होना बेहद जरूरी है, ताकि कोई प्रॉब्लम ना आए। हालांकि बाइक को वाटरप्रूफ बनाने के लिए कोई विशेष कार्य नहीं करना होता है, इसको घर में ही बना सकते हैं। सर्दियों में अगर आपकी बाइक खुले आसमान के नीचे खड़ी होती है तो ओस जमने की सबसे बड़ी चिंता होती है। इससे आपकी बाइक में कई नुकसान होते हैं। यहां तक जंग भी लग जाती है। इससे बचने के लिए या तो अपनी बाइक को ढक दें या फिर बाइक के कुछ विशेष हिस्सों चैन, टैंक, ब्रेक और इंजन के आस पास water repellent spray कर बचा सकते हैं।
बदलते रहें इंजन ऑयल
सर्दियों में बाइक को बचाने के लिए समय से इंजन ऑयल बदलते रहना भी एक अच्छा कदम होगा। अगर आप समय से सर्दियों में इंजन ऑयल बदल देते हैं तो इससे बाइक अच्छी चलती है और इंजन बेहतर काम करता है। साथ ही, बाइक कभी चलते चलते बंद नहीं होगी,जिससे आपको जबरन बाइक को खींचने से मुक्ति मिलेगी।
बैटरी का ध्यान
ठंड में सबसे बड़ी समस्या बैटरी में आती है। इसलिए सर्दियों के समय बाइक की बैटरी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बाजार में दो प्रकार की बैटरी आती है। एक ड्राई बैटरी और दूसरी एसिड बैटरी। अगर आपकी बैटरी ड्राई है तो ज्यादा ध्यान देने की जरुरत नहीं होती है। अगर बैटरी एसिड वाली है तो ध्यान देने की जरूरत है। सर्दियों में एसिड बैटरी की समय से चार्ज करवाते रहें, ताकि बाइक को स्टार्ट करते हुए कोई समस्या न हो। इसके अलावा बैटरी टर्मिनल साफ रखना चाहिए और उन पर समय समय पर ग्लिसरीन लगाते रहना चाहिए।
टायर का ध्यान
सर्दियों में बाइक के टायर पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि सर्दियों के समय अगर बाइक खड़ी रहती है तो इससे टायर सिकुड़ जाते हैं। जब बाइक चलती है तो टायर गर्म होने के बाद फैलते हैं। इससे टायर फटने का खतरा बढ़ जाता है। घर से निकलने से पहले टायर का प्रेशर सही से चेक लेना चाहिए।