Union Budget 2022 : मोदी सरकार का डिजिटलाइजेशन पर जोर, यूनिवर्सिटी,करेंसी, ई-पासपोर्ट, पोस्ट ऑफिस, किसानी तक सब डिजिटल
कैबिनेट मीटिंग खत्म, थोड़ी देर में लोकसभा में बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण
संसद पहुंचे पीएम मोदी, बजट पर कैबिनेट मीटिंग शुरू (PM Modi reaches Parliament cabinet meeting on budget)
क्या कहा वित्त राज्य मंत्री ने?
वहीं, इस बजट पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी बोले, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हर क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार समावेशी बजट पेश करेंगी। इससे समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा। आज के बजट से सभी क्षेत्रों जिनमें किसानों सहित अन्य वर्ग को उम्मीदें रखनी चाहिए।
आज दूसरी बार पेश होगा पेपरलेस बजट
बता दें, कि यह दूसरा मौका होगा जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिना कागज के संसद में बजट भाषण पढ़ेंगी। इससे पहले पिछले साल यानी वर्ष साल 2021 में भी उन्होंने पेपरलेस बजट पेश किया था।
आम बजट से पहले शेयर बाजार उछला
Share Market Today: आम बजट पेश होने से ठीक पहले आज शेयर बाजार में बड़ा उछाल देखने को मिला। एनएसई का सेंसेक्स 582.85 अंक ऊपर चढ़कर 58,597.02 पर खुला। जबकि, एनएसई का निफ्टी 156.20 अंकों की बढ़त के साथ 17496.05 पर खुला।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार चौथी बार बजट पेश करेंगी। साल 2020-2021 में उन्होंने करीब 2 घंटे 42 घंटे का बजट भाषण देकर अपना ही रिकॉर्ड तोडा था। आशा है कि चुनावी माहौल के बीच वित्त मंत्री का इस बार का बजट भाषण भी लंबा हो सकता है।
आज सुबह करीब 8.15 बजे वित्त मंत्री सीतारमण अपने आवास से निकलीं। इसके बाद सुबह 9 बजे वो बजट ब्रीफकेस के साथ नॉर्थ ब्लॉक से राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुईं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद 10 बजे निर्मला सीतारमण बजट ब्रीफकेस के साथ संसद भवन पहुंचेंगी। इसके बाद संसद भवन में केंद्रीय कैबिनेट की एक बैठक होगी। इस बैठक में बजट को औपचारिक मंजूरी दी जाएगी। जिसके बाद 11 बजे बजट पेश होगा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण देंगी।