UP Gold Silver Price Today: यूपी में सोना एक बार फिर 61 हजार पार, चांदी भी हुई महंगी, जानें अब अपने शहर के रेट्स

UP Gold Silver Price Today: गुरुवार को लखनऊ में 24 और 22 कैरेट दोनों सोने के भाव में इजाफा हुआ है। 24 कैरेट सोना 550 रुपये महंगा होकर 61,460 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है।

Update:2023-04-13 10:30 IST
UP Gold Silver Price Today (सोशल मीडिया)

UP Gold Silver Price Today 13 April 2023: यूपी बीते कुछ दिनों सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव में उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है। इस बीच, यूपी सर्राफा बाजार में 13 अप्रैल. 2023 को सोना और चांदी के लेटेस्ट कीमतें जारी कर दी गई हैं। कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को प्रदेश में सोना चांदी के भाव में जोरदार तेजी देखी गई है। सोना 550 रुपये महंगा हुआ तो वहीं चांदी 700 रुपये से अधिक दाम बढ़े हैं। यह बढ़ोतरी यूपी में लगातार दूसरे दिन भी हुई है। ऐसे अगर आप कीमती आभूषण सोना व चांदी को लेने का मन बना रहा हैं तो आज अधिक दाम खर्च करने पड़ सकते हैं।

लखनऊ में 24 और 22 कैरेट सोने के बढ़े दाम

सर्राफा बाजार के मुताबिक, गुरुवार को लखनऊ में 24 और 22 कैरेट दोनों सोने के भाव में इजाफा हुआ है। 24 कैरेट सोना 550 रुपये महंगा होकर 61,460 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है। 22 कैरेट सोना 500 रुयए महंगा होकर 56,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले बुधवार को भी शहर में सोने के भाव में इजाफा हुआ था। तब 24 कैरेट सोना 330 रुपये महंगा होकर 60,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। 22 सोना 300 रुपये उछलकर 55,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।

लखनऊ में चांदी 750 रुपये महंगी

लखनऊ में सोने के साथ चांदी के भाव में भी इजाफा हुआ है। शहर में गुरुवार 999 शुद्धता वाली चांदी के दाम में 750 रुपये की तेजी आई है। इसके बाद चांदी 77,350 रुपये प्रतिकिलो पर हो गई है। इससे पहले बुधवार को भी शहर में चांदी के भाव बढ़े थे। तब चांदी 76,600 रुपये प्रति किलो पर थी।

अन्य शहर में सोना का रेट्स

कानपुर

56,350 (22 कैरट)

61,460 (24 कैरट)

आगरा

56,350 (22 कैरट)

61,460 (24 कैरट)

नोएडा

56,350 (22 कैरट)

61,460 (24 कैरट)

गाजियाबाद

56,350 (22 कैरट)

61,460 (24 कैरट)

वाराणसी

56,350 (22 कैरट)

61,460 (24 कैरट)

मथुरा

56,350 (22 कैरट)

61,460 (24 कैरट)

ऐसे पता करें सोने की शुद्धता

यूपी सहित घरेलू सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के जारी भाव सांकेतिक होते हैं। इन भाव में न तो जीएसटी जोड़ा होता है और न ही किसी भी प्रकार कोई अन्य चार्ज एड होता है। कीमती आभूषण का सटीक भाव पता करने के लिए लोगों को सर्राफा बाजार से संपर्क करना पड़ेगा। इसके अलावा सोना खरीदते वक्त एक बात को ध्यान में रखें कि हॉलमार्क जरूर देखें, क्योंकि हॉलमार्क सोने की शुद्धता व असलियत की पहचान होती है। सोने की शुद्धता जांचने के लिए केंद्र सरकार के एप बीआईएस केयर की मदद ले सकते हैं।

Tags:    

Similar News