Gold Silver Price 20 December 2023: यूपी में सोना चांदी के नए जारी, चांदी जोरदार टूटी, जानें अपने शहर के रेट्स
Gold Silver Price Today 20 December 2023: लखनऊ के सर्राफा बाजार में सोने के आज स्थिर हैं। मंगलवार को कुछ रुपयों की गिरावट के बाद लखनऊ बुधवार को सोना स्थिर है।;
Gold Silver Price Today 20 December 2023: सर्राफा बाजार में 20 दिसंबर को कीमती आभूषण सोना-चांदी की नई कीमतें जारी हो गई हैं। यूपी में बुधवार को सोना के भाव स्थिर रहे हैं, जबकि चांदी के भाव में गिरावट हुई है। प्रदेश में चांदी 500 रुपये टूटी है, जिसके बाद यह 77 के करीब आ गई है। यह दूसरा दिन है, जब लोगों को चांदी के भाव से राहत मिली है।
सोना रहा स्थिर
लखनऊ के सर्राफा बाजार में सोने के आज स्थिर हैं। मंगलवार को कुछ रुपयों की गिरावट के बाद लखनऊ बुधवार को सोना स्थिर है। 24 कैरेट सोना 62,770 रुपये 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोना 57,550 रुपये 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले मंगलवार को भी लखनऊ में सोने ने इस भाव पर कारोबार किया।
चांदी 500 रुपये टूटी
लखनऊ सर्राफा बाजार में चांदी से लोगों को राहत मिली है। दूसरा दिन है, जब चांदी सस्ती हुई है। बुधवार को चांदी के भाव 500 रुपये कम हुए हैं। इसके बाद यहां चांदी 77,500 रुपए किलो पर आ गई है। इससे पहले मंगलवार को इसका भाव 78 हजार रुपये किलो पर था।
अन्य शहरों में सोने के लेटेस्ट भाव
कानपुर
57,550 (22 कैरट)
62,770 (24 कैरट)
आगरा
57,550 (22 कैरट)
62,770 (24 कैरट)
नोएडा
57,550 (22 कैरट)
62,770 (24 कैरट)
गाजियाबाद
57,550 (22 कैरट)
62,770 (24 कैरट)
वाराणसी
57,550 (22 कैरट)
62,770 (24 कैरट)
मथुरा
57,550 (22 कैरट)
62,770 (24 कैरट)
जारी होते हैं अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी के भाव
बता दें कि सर्राफा बाजार में प्रति दिन सोना चांदी के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी के रेट जारी किए जाते हैं। यह भाव जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं। ऐसे में अगर किसी ग्राहक को सोना-चांदी के सही रेट जनाना है तो उसको अपने शहर के सर्राफा बाजार से पता करना होगा। हालांकि शनिवार और रविवार को सर्राफा बाजार छुट्टी होने की वजह से इसके भाव जारी नहीं किये जाते हैं।