Gold Silver Price Today: सोना हुआ महंगा तो चांदी के दाम में आई गिरावट, जानिए अपने शहर के अब नए दाम?
Gold Silver Price Today: लखनऊ सर्राफा बाजार में सोने के भाव में तेजी आई है। यह तेजी लगातार दूसरे दिन आई है। गुरुवार को शहर में सोने के दाम में 100 रुपये की उछाल आई है।
Gold Silver Price Today: देश कुछ समय के लिए मूर्हुत न होने की वजह से शादी ब्याह रोक गई है, लेकिन शादी के सीजन में कीमती आभूषण के भाव में शुरू हुई वृद्धि खत्म होने का नाम तक नहीं ले रही है। सराफा बाजार में आज भी सोना चांदी के भाव मे आए दिन बदलाव देखने को मिल रहा है। यूपी में 28 दिसंबर को सोना चांदी लेटेस्ट कीमतें जारी हो गई हैं। प्रदेश में गुरुवार को जहां सोना 100 रुपये तेज हुआ है तो वहीं चांदी 300 रुपए सस्ती हुई है। बता दें कि यूपी में सोना लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ है। ऐसे में अगर आप सराफा बाजार से सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो याद रखें कि आपको अधिक दाम चुकाने पड़ेंगे। 10 ग्राम सोने के भाव इतने पर आ गया है।
सोना 100 रुपये हुआ महंगा
लखनऊ सर्राफा बाजार में सोने के भाव में तेजी आई है। यह तेजी लगातार दूसरे दिन आई है। गुरुवार को शहर में सोने के दाम में 100 रुपये की उछाल आई है, जिसके बाद यह 63,960 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना भी 100 रुपये उछला है और यह 58,650 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले कल भी इसके भाव में तेजी आई थी। तब 24 कैरेट सोना 63,860 रुपये 10 ग्राम पर व 22 कैरेट सोना 58,550 रुपये 10 ग्राम पर आ पर था।
चांदी 300 रुपये किला लुढ़की
लखनऊ सर्राफा बाजार में चांदी बुधवार को तेजी के बाद गुरुवार को इसमें गिरावट देखने को मिली है। चांदी आज 300 रुपये किलो सस्ती हुई है। जिसके बाद यह 79,200 रुपये किलो पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार यह 300 रुपये किलो महंगी हुई थी और यह 79,500 रुपये किलो पहुंच गई है थी। मंगलवार को चांदी 79,200 रुपये किलो पर थी। सोमवार को 79 हजार रुपये किलो पर थी।
अन्य शहर में सोने का भाव
कानपुर
58,650 (22 कैरट)
63,960 (24 कैरट)
आगरा
58,650 (22 कैरट)
63,960 (24 कैरट)
नोएडा
58,650 (22 कैरट)
63,960 (24 कैरट)
गाजियाबाद
58,650 (22 कैरट)
63,960 (24 कैरट)
वाराणसी
58,650 (22 कैरट)
63,960 (24 कैरट)
मथुरा
58,650 (22 कैरट)
63,860 (24 कैरट)
जारी होते हैं अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी के भाव
बता दें कि सर्राफा बाजार में प्रति दिन सोना चांदी के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी के रेट जारी किए जाते हैं। यह भाव जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं। ऐसे में अगर किसी ग्राहक को सोना-चांदी के सही रेट जनाना है तो उसको अपने शहर के सर्राफा बाजार से पता करना होगा। हालांकि शनिवार और रविवार को सर्राफा बाजार छुट्टी होने की वजह से इसके भाव जारी नहीं किये जाते हैं।