UP Vegetable Price 22 Oct 2023: त्योहारी सीजन में सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, लोग परेशान, जानिए आज के नए रेट्स
UP Vegetable Price 22 Oct 2023: मंडियों में बीते दो दिनों से लगातार सब्जी के भाव तेज बने हुए हैं। अधिकांश हरी सब्जियों में तेजी आई है। कुछ के भाव कम भी हुए हैं। टमाटर फिर से महंगा हो गया है। इस बार फिर से लोग परेशान होने लगे हैं।;
UP Vegetable Price 22 Oct 2023: इस वक्त यूपी में लोगों की जुंबा पर यही बात बार बार आ रहा है कि ये सब्जी है या सोना...जो कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। मानसून बारिश के चलते सूबे में जून के आखिरी सप्ताह में सब्जियों के भाव में तेजी आना शुरू हुई थी, जिसका सिललिसा सितंबर के पहले पखवाड़े तक चला। बीच में लोगों को सब्जियों के भाव से कुछ राहत मिली, लेकिन अक्टूबर लगते ही इसके भाव में उतार चढ़ाव होने लगा। तब से लेकर आज तक सब्जियों के भाव में हर दिन उथल पुथल की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं। इस वक्त त्योहारी सीजन चल रहा है। लोगों के बीच सब्जियों की मांग काफी अधिक बढ़ गई है, इसमें सबसे अधिक मांग आलू की हो रही है, लेकिन इसके भाव ने जनता को बेहाल किया हुआ और रसोई का बजट खराब रहा है।
टमाटर 10 रुपये हुआ महंगा
मंडियों में बीते दो दिनों से लगातार सब्जी के भाव तेज बने हुए हैं। अधिकांश हरी सब्जियों में तेजी आई है। हालांकि कुछ के भाव कम भी हुए हैं। टमाटर फिर से महंगा हो गया है। जून से आखिरी दिनों से लेकर 10 सितंबर, 2023 तक उच्च स्तर पर रहने बाद लोगों के टमाटर के भाव से राहत मिली थी, लेकिन इसमें फिर 10 रुपये किलो की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा आलू में कुछ रुपयों की तेजी हुई है। प्याज बाजार में 35 रुपए किलो पर चल रहा है। सब्जी के भाव के यही हालत लखनऊ में भी दिख रहे हैं। ऐसे में अगर आप बाजार से सब्जी लेने जा रहे हैं तो एक बार इसके भाव जरुर पता कर लें।
लखनऊ में सब्जी का भाव
करेला---30 रुपये किलो
गाजर---40 रुपये किलो
परवल---50 रुपये किलो
शिमला---80 रुपये किलो
तरोई---40 रुपये किलो
सेम---80 रुपये किलो
फूल गोभी---30 रुपये/प्रति पीस
लहसुन---160 रुपये किलो
भिंडी---30 रुपये किलो
पालक---30 रुपये किलो
आलू---25 रुपये किलो
प्याज 30 रुपये किलो
लौकी---15 रुपये किलो
कद्दू---20 रुपये किलो
टमाटर---30 रुपये किलो
घुइयां---20 रुपये किलो
हरी मिर्च---80 रुपये किलो
अदरक---60 रुपये किलो
नीबू---80 रुपये किलो
धनिया---160 रुपये किल
खीरा---20 से 40 रुपये किलो
गोभी---40 रुपये किलो या प्रतिपीस
नोएडा में सब्जी के भाव
सब्जी>>प्रतिकिलो>>थोक भाव>>खुदरा भाव>>मॉल भाव
शिमला मिर्च किलोग्राम / पीसी ₹ 50 ₹ 58 - 64 ₹ 60 - 83
करेला किलो/पीसी ₹ 36 ₹ 41 - 46 ₹ 43 - 59
लौकी किलोग्राम/पीसी ₹ 20 ₹ 23 - 25 ₹ 24 - 33
पत्तागोभी किग्रा/पीसी ₹ 22 ₹ 25 - 28 ₹ 26 - 36
गाजर किलोग्राम / पीसी ₹ 40 ₹ 46 - 51 ₹ 48 - 66
फूलगोभी किलोग्राम/पीसी ₹ 25 ₹ 29 - 32 ₹ 30 - 41
नारियल (ताजा) किग्रा/पीसी ₹ 35 ₹ 40 - 44 ₹ 42 - 58
अरबी के पत्ते (तारो के पत्ते) किग्रा / पीसी ₹ 12 ₹ 14 - 15 ₹ 14 - 20
धनिया पत्ती किग्रा / पीसी ₹ 10 ₹ 12 - 13 ₹ 12 - 17
बैंगन किग्रा/पीसी ₹ 26 ₹ 30 - 33 ₹ 31 - 43
लहसुन किलो/पीसी ₹ 154 ₹ 177 - 196 ₹ 185 - 254
अदरक किलो/पीसी ₹ 92 ₹ 106 - 117 ₹ 110 - 152
हरी मिर्च किलो/पीसी ₹ 65 ₹ 75 - 83 ₹ 78 - 107
हरी मटर किलो/पीसी ₹ 81 ₹ 93 - 103 ₹ 97 - 134
नींबू किग्रा/पीसी ₹ 46 ₹ 53 - 58 ₹ 55 - 76
पुदीना पत्तियां किलो/पीसी ₹ 5 ₹ 6 - 6 ₹ 6 - 8
भिंडी किग्रा/पीसी ₹ 20 ₹ 23 - 25 ₹ 24 - 33
प्याज बड़ा किलो/पीसी ₹ 35 ₹ 40 - 44 ₹ 42 - 58 ₹
प्याज छोटा किलो/पीसी ₹ 51 ₹ 59 - 65 ₹ 61 - 84
केला (कच्चा केला) किग्रा/पीसी ₹ 10 ₹ 12 - 13 ₹ 12 - 17
आलू किलो/पीसी ₹ 29 ₹ 33 - 37 ₹ 35 - 48
कद्दू किलो/पीसी ₹ 20 ₹ 23 - 25 ₹ 24 - 33
मूली किग्रा/पीसी ₹ 24 ₹ 28 - 30 ₹ 29 - 40
तुरई किलो/पीसी ₹ 28 ₹ 32 - 36 ₹ 34 - 46
पालक किलो/पीसी ₹ 17 ₹ 20 - 22 ₹ 20 - 28
टमाटर किलो/पीसी ₹ 16 ₹ 18 - 20 ₹ 19 – 26