Aaj Ka Mausam: ठंड कब शुरू होगी, बारिश कितने दिन रहेगी जारी, IMD ने दी मौसम की जानकारी

Aaj Ka Mausam: भारतीय मौसम विभाग ने मानसून की गतिविधियों और सर्दी आने को लेकर जानकारी दी है। इसके मुताबिक, देश में सामान्य से ज्यादा मौसमी बारिश होने के आसार है।

Written By :  Shivani
Newstrack :  Network
Update:2021-08-16 07:07 IST

बाऱिश में जाती गाड़ियां (Photo Ashutosh Tripathi Newstrack)

Aaj Ka Mausam: मानसूनी बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनी है। वहीं कई शहरो में बारिश पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। इनमें दिल्ली का नाम शामिल है। दिल्ली में अगले कुछ दिन बारिश के आसार नहीं हैं। हालांकि तमिलनाडु केरल में आज से भारी वर्षा हो सकती है। उत्तराखंड और हिमाचल में भी बारिश की संभावना है। यूपी पूर्वांचल के शहरों में ,मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ इलाकों में और गुजरात में आज भी हल्की से मध्यम और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। इन सब के बीच अब लोगों को इंतजार है ठंड आने का।

सामान्य से ज्यादा मौसमी बारिश 

भारतीय मौसम विभाग (Weather Department) ने मानसून की गतिविधियों और सर्दी आने को लेकर जानकारी दी है। इसके मुताबिक, देश में सामान्य से ज्यादा मौसमी बारिश होने के आसार है। वहीं कड़ाके की सर्दी भी इस साल जल्द पड़ सकती है। मौसम विभाग (Mausam Vibhag) ने कहा कि अगस्त और सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है।

कहा जा रहा है कि अधिक बारिश से ला नीना की स्थिति बनेगी। जिससे सर्दी जल्द शुरु हो सकती है। माना जा रहा है कि अगर यहीं हालात रहे तो सितंबर के आखिरी दिनों से सर्दी शुरु होने लगेगी और इस साल कड़ाके की ठंड पड़ेगी। हालांकि IMD ने अभी से इस बारें में भविष्यवाणी करना जल्दबाजी माना है। 


बता दें कि पिछली बार अगस्त-सितंबर 2020 से अप्रैल 2021 तक ला नीना की स्थिति बनी थी। तब सामान्य से ज्यादा बारिश होने से सर्दियां जल्दी शुरू हो गई थीं और कड़ाके की सर्दी भी पड़ने लगी थी।

ला नीना क्या है

ला नीना का मतबल क्या है। ला नीना एक प्रतिसागरीय धारा है। कई बार ला नीना परिघटना दुनियाभर में बाढ़ की एक आम वजह बन जाती है। एल नीनो से जब सूखे की स्थिति बनती है तो ला नीना उसे आर्द्र मौसम में बदल देती है।

आज का मौसम कैसा रहेगा 

अब बताते हैं आज के मौसम के बारें में। आज का मौसम कैसा रहेगा, कहां तापमाप कम और कहां ज्यादा होगा? कहां बारिश होगी और कहां आसमान साफ होगा? 15 अगस्त से 17 अगस्त  तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना है। आज और कल झारखंड में तेज बारिश हो सकती है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 17 से 19 अगस्त तक भारी वर्षा होने के चेतावनी जारी की गई है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी आज से 4 दिन यानि 19 अगस्त मूसलाधार बरसात होगी। 17 और 18 तारीख को विदर्भ में भारी बारिश के आसार हैं।

ओडिशा में 17 अगस्त तक भारी से अधिक भारी वर्षा होने की चेतावनी के साथ Red Alert जारी किया गया है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 5 दिन तेज बारिश हो सकती है। 

कल का मौसम कैसा रहेगा 

17 August Ka Mausam- मौसम विभाग ने 19 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना,झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के नाम शामिल हैं। इन राज्यो में 17 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। वहीं अगले कई दिनों तक बारिश का कहर झेलना पड़ सकता है।

Tags:    

Similar News