Aaj Ka Mausam: 30 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, आज और कल का मौसम कैसा रहेगा, कहां होगी तेज बरसात

Aaj Ka Mausam: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज के मौसम की जानकारी देते हुए बताया कि आज कहां बारिश होगी, कितनी बारिश होगी।

Newstrack :  Network
Published By :  Shivani
Update:2021-07-29 07:00 IST

बारिश से जलभराव

Aaj Ka Mausam: आज फिर बारिश होने वाली है। पकौड़िया-चाय तैयार रखिए क्योंकि कुछ ही घंटों में बारिश होने वाली है। मौसम बहुत सुहाना है। बादल छाए हुए हैं। मंद-मंद ठंड़ी हवाएं चल रही हैं। तापमान कम होने से बिना एसी कूलर के भी बैठा जा सकता है। मौसम का ये हाल कई राज्यों के अलग अलग शहरो में है। जैसे दिल्ली-गाजियाबाद, लखनऊ, रोहतक समेत कई और क्षेत्र। Newtrack.Com आपको 28 जुलाई के मौसम का हाल बताने जा रहा है। वहीं 29 जुलाई को मौसम कैसा रहेगा, इस बारे में भी जानकारी देंगे।

आज कहां बारिश होगी (Aaj Kahan Barish Hogi) , आपके शहर में कब बारिश होगी (Aapke Shahr me Kab Barish Hogi) मौसम का अलर्ट कहां कहां (Kahan Kahan Mausam Ka Alert), आज मौसम कैसा रहेगा (Aaj Mausam Kaisa Rahega), कल के मौसम की जानकारी (Kal Ka Mausam Ki Jankari), बारिश कब रुकेगी (Barish Kab Rukegi) इन सभी सवालों के जवाब आपको यहीं मिलेंगे।

आज का मौसम का हाल (Aaj Ka Mausam Ka Hal)

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज के मौसम की जानकारी देते हुए आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट किये। इन ट्विट्स के जरीए बताया गया है कि आज कहां बारिश होगी (Aaj Kaha Barish Hogi), कितनी बारिश होगी (Kitni Barish Hogi), बारिश कब होगी (Barish Kab Hogi) ? 


दिल्ली में बारिश आज (Delhi Me Barish Aaj)

दरअसल, आज दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुग्राम, लोनी देहात, मनेसर, हिंडों एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छापरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा में आंधी और बिजली के साथ तेज बारिश होनी है।

हरियाणा में बारिश (Haryana Me Barish)

दिल्ली से सटे हरियाणा में भी कुछ ही घंटों में बारिश के आसार है। हरियाणा के जिन इलाकों में बारिश होगी, उनमें कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, नरवाना, जिंद, रोहतक, बावल, रेवरी, नूह का नाम शामिल है।

यूपी में कहां होगी बारिश आज (UP Me Kahan Hogi Barish Aaj)

उत्तर प्रदेश के भी सहारनपुर, हस्तिनापुर, दौरला, मेरठ, मोदीनगर, सियाना, हापुड़ जहांगीराबाद, शिकारपुर, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, गुलौटी और खुर्जा में अगले दो घंटों में बारिश की संभावना है।

राजस्थान में बारिश (Rajasthan Me Barish)

राजस्थान के खैरथल, अलवर, पिलानी, झुंझुनू में भी बारिश के आसार है।

उत्तराखंड में बारिश (Uttarakhand Me Barish)

उत्तराखंड में अगले 7 दिनों तक बहुत भारी बारिश होने के आसार है। ऐसे में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी (Red Alert) कर दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है। वहीं 28 और 29 जुलाई के लिए यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है।

28 जुलाई का मौसम (28 July Weather Prediction)

आने वाले कल का मौसम कैसा होगा (Kal ka Mausam Kaisa Hoga) - जुलाई महीने के अंत में और अधिक बारिश होने का अलर्ट है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। 28 जुलाई के लिए यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। एमपी के ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड, राजगढ़, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और टीकमगढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

वहीं राजस्थान के कई शहरों में आज भले ही बारिश के आसार हैं लेकिन 28 से 30 जुलाई के बीच यहां बारिश का स्तर कम हो सकता है। इसकी वजह होगी मानसून द्रोणिका रेखा के हिमालय की ओर खिसकना । गुजरात में भारी बारिश का पुर्वानुमान के चलते राज्य के 56 रूट्स बंद कर दिए गए हैं। यहां 28-29 जुलाई को मछुआरों को पानी से दूर रहने और मछली न पकड़ने का सुझाव दिया गया है।


हिमाचल में 27 और 28 जुलाई को बहुत भारी बारिश के अनुमान के साथ 'रेड' अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल के कई शहरों में 29 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 29 जुलाई को हिमाचल में 'ऑरेंज' अलर्ट और 30 जुलाई के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है।

Tags:    

Similar News