ओवैसी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- अफगानिस्तान को छोड़ें, देश की करें चिंता

तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। जिसके बाद अफगानिस्तान देश के हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-08-20 12:58 IST

असदुद्दीन ओवैसी आज बहराइच में: फोटो- सोशल मीडिया 

तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। जिसके बाद अफगानिस्तान देश के हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं। अफगानिस्तान से महिलाओं के साथ बर्बरता की लगातार खबरें आ रही हैं। इसके बीच एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारत सरकार पर हमला बोला है। असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार देर रात को कहा कि कहा कि भारत सरकार को उन महिलाओं की चिंता ज्यादा है जो अफगानिस्तान में हैं। लेकिन देश की महिलाओं पर वे कुछ नहीं बोलते हैं।

एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि भारत में पांच साल से कम की उम्र में ही नौ बच्ची में एक बच्ची की मौत हो जाती है। भारत में महिलाओं के साथ और बर्बरता की मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन हमें अफगानिस्तान में फंसी महिलाओं की चिंता अधिक है।

ओवैसी ने कहा अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से सबसे ज्यादा फायदा पाकिस्तान को हुआ 

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का सबसे अधिका फायदा पाकिस्तान को हुआ है। उन्होंने आगे कहा विशेषज्ञों का कहना है कि अलकायदा जैसे आंतकी संगठन फिर से अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में सक्रिय हो गए हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आईएसआई पहले ही भारत का शुत्र रहा है। हमें यह याद रखना चाहिए कि आईएसआई ही तालिबान को कंट्रोल करता है। उन्होंने कहा तालिबान आईएसआई के हाथों की कठपुतली है।

असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

असदुद्दीन ओवैसी ने पहले भी ट्वीट करके तालिबान के मुद्दे पर सरकार को घेरा 

असदुद्दीन ओवैसी पहले भी तालिबान के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला था। असदुद्दीन ओवैसी ने दो दिन पहले ट्वीट करके कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी तय थी। 2013 की शुरुआत में मैंने सरकार को हमारे सामरिक हितों को सुरक्षित करने के लिए तालिबाान के साथ संवाद स्थापित करने की सलाह दी थी। हमने अफगानिस्तान को करीब तीन अरब डॉलर का निवेश किया है। लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।    

Tags:    

Similar News