Anantnag Encounter Today: अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक अज्ञात आतंकी ढेर

Anantnag Encounter Today: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार (24 दिसंबर) को हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने अज्ञात आंतकी को मार गिराया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-12-24 09:56 IST

अनंतनाग मुठभेड़ (फोटो- सोशल मीडिया)

Anantnag Encounter Today: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Jammu and Kashmir Anantnag) जिले के मुमन्हल स्थित अरवानी इलाके में शुक्रवार (24 दिसंबर) को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ (Anantnag Encounter Today) में एक अज्ञात आतंकवादी (terrorist) को ढेर कर दिया गया है। कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया है कि अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है कि, "01 अज्ञात आतंकवादी मारा गया। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।" वहीं जानकारी मिली है कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान एक एके-47 राइफल भी बरामद हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कश्मीर के अरवानी में सुरक्षा बलों और दो आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। ये दोनों आतंकी रिहायशी इलाकों में घुस आए, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सूचना के आधार पर इलाके को घेर लिया। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिया। वहीं दूसरे आतंकी के तलाशी जारी है।

13 दिसंबर को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस बल को बनाया निशाना

13 दिसंबर की शाम को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (srinagar terrorist attack) में आंतकी हमले से दहला उठा था। इस हमले में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस बल को अपना निशाना बनाया। जिसमें 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। जबकि 12 जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए। 

इस आतंकी हमले के बारे में आईजीपी का बयान सामने आया था। आईजीपी ने अपने बयान में कहा था कि जैश के 2 पाकिस्तानी और एक स्थानीय आतंकी ने श्रीनगर हमले को अंजाम दिया था।

Tags:    

Similar News