Anupriya Patel Covid Positive: अनुप्रिया पटेल कोरोना पॉजिटिव, केंद्रीय मंत्री ने खुद को किया आइसोलेट
Anupriya Patel Covid Positive: इससे पूर्व अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने जौनपुर पहुंचकर पार्टी की तरफ से चुनावी बिगुल फूंका।
Anupriya Patel Covid Positive: अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कोविड पाजिटिव (Anupriya Patel) हो गई हैं। रिपोर्ट आने के बाद वह आइसोलेट हो गई हैं। अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का सघन चुनाव प्रचार अभियान छेड़े हुए हैं। आज वह जौनपुर में थीं। इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी पाजिटिव हुए थे। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और प्रियंका गांधी के परिवार में भी कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं। 2020 में भी वह कोविड पाजिटिव हुई थीं उस समय उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया था।
इससे पूर्व अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने जौनपुर पहुंचकर पार्टी की तरफ से चुनावी बिगुल फूंका। मड़ियाहूं से अपना दल की विधायक लीना तिवारी को फिर विधायक बनाने की अपील की। अनुप्रिया पटेल ने मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया और लोगों से कहा कि देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। ओमिक्रोन भी पांव पसार रहा है।
ऐसे में जरूरी हो गया है कि लोग एहतियात बरतें, मास्क लगाएं और कोविड नियमों का पालन करें। अनुप्रिया पटेल की रिपोर्ट पाजिटिव आने से उनके समर्थकों को झटका लगा है। अनुप्रिया पटेल ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से खुद को कोरंटाइन करने व जांच करा लेने की अपील की है।
इससे पहले बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद, रेणु देवी व मंत्री सुनील कुमार और अशोक चौधरी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनसे पहले पहले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी सहित उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हुआ था। जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।
तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर लिखा था कि मैं, मेरी पत्नी, पिता कोरोना पाजिटिव हो गए हैं।