बड़ी खबर: कोरोना की वैक्सीन Covovax को मिली मंजूरी, संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच होगा सिर्फ इमरजेंसी इस्तेमाल
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे में कोवो-वैक्स (Covovax) वैक्सीन को डब्ल्यूएचओ (WHO) ने इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है।;
नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी खबर आ रही है। जहां एक तरफ फिर दिन-प्रति-दिन संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे में कोवो-वैक्स (Covovax) वैक्सीन को डब्ल्यूएचओ (WHO) ने इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को अमेरिका स्थित नोवावैक्स के साथ साझेदारी में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SSI) द्वारा विकसित कोविड वैक्सीन 'कोवोवैक्स' को आपातकालीन उपयोग सूची (EUL) में शामिल करते हुए इसके उपयोग को मान्यता दे दी है।
वैक्सीन का उपयोग दुनियाभर में कहीं भी
इस विषय में वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने अपने एक बयान में उल्लेख करते हुए बताया कि-"कोवोवैक्स का मूल्यांकन डब्ल्यूएचओ ईयूएल प्रक्रिया के तहत गुणवत्ता, सुरक्षा तथा भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) द्वारा किए गए विनिर्माण स्थल निरीक्षणों के आधार पर किया गया है।
इसी के तहत कोवोवैक्स को आपातकालीन उपयोग हेतु मान्यता दे दी गयी है तथा डब्ल्यूएचओ के तकनीकी सलाहकार समूह ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि यह वैक्सीन कोविड -19 के खिलाफ सुरक्षा प्रदान के रूप में डब्ल्यूएचओ द्वारा निर्धारित सभी मानकों को पूरा करती है। साथ ही अब इस वैक्सीन का उपयोग दुनियाभर में कहीं भी किया जा सकता है।"
डब्ल्यूएचओ द्वारा कोवोवैक्स को वैश्विक स्तर पर आपतकालीन उपयोग हेतु मंज़ूरी मिलने के बाद कोवोवैक्स का निर्माण करने वाली पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने अपनी खुशी को ट्वीट के ज़रिए ज़ाहिर करते हुए लिखा कि-"यह अभी तक कोविड -19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक और मील का पत्थर है। कोवोवैक्स को डब्ल्यूएचओ द्वारा आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमोदित कर दिया गया है तथा जो कि उत्कृष्ट सुरक्षा और प्रभावकारिता प्रदर्शित कर रहा है। अद्भुत सहयोग के लिए आप सभी का धन्यवाद।"
कोवोवैक्स अब भारत से संबंधित तीसरा कोविड टीका है जिसे डब्ल्यूएचओ की मंजूरी प्राप्त है। इसके पूर्व कोवीशील्ड और कोवैक्सीन टीकों को डब्ल्यूएचओ की मंज़ूरी मिल चुकी है। कोवोवैक्स को दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित किया जाता है।
नोवावैक्स की साझेदारी के साथ ही सीरम इंस्टीयूट ने कोवोवैक्स टीके की खोज की है। यह नोवोवैक्स वैक्सीन का एक सबयूनिट दो-खुराक वाला टीका है तथा डब्ल्यूएचओ द्वारा आपातकालीन उपयोग की मंजूरी प्राप्त करने वाला नौवां टीका है। हालाँकि अभी इसे भारत में शीर्ष दवा नियामक DCGI द्वारा आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) के अंतर्गत आपतकालीन उपयोग हेतु मंज़ूरी प्रदान किया जाना बाकी है।