Cryptocurrency Heist: सबसे बड़ी हैकिंग! हैकर्स ने उठाए लगभग 600 मिलियन डॉलर
कंपनी पॉली नेटवर्क में हैकर्स ने 600 मिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी चुराई है, जो क्रिप्टो के इतिहास का सबसे बड़ी चोरी हो सकती है|;
Cryptocurrency Heist : क्रिप्टोकरेंसी के ट्रांसफरिंग (Cryptocurrency Transferring) के लिए जाने जानी वाली एक कंपनी पॉली नेटवर्ककंपनी पॉली नेटवर्कने बीते मंगलवार को जानकारी दी है कि कुछ हैकरों ने उसकी सिक्योरिटी में सेंध लगा ली है और रिकॉर्ड मात्रा में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency Hacking) उड़ा ली है|
माना जा रहा है कि इस हैकिंग में 600 मिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी चुराई गई है, जो क्रिप्टो के इतिहास का सबसे बड़ी चोरी हो सकती है| पॉली नेटवर्क ने ऐसे ट्रेडर्स को जिनके वॉलेट्स में Ethereum के 273 मिलियन, BinanceChain के 253 मिलियन और 85 डॉलर के U.S. Dollar Coin (USDC) टोकन्स को Polygon network से चुराया है|
ट्वीट करके बताई हैकिंग हमला
कंपनी ने एक साथ कई ट्वीट करके बताया कि हैकरों ने पॉली नेटवर्क पर हमला किया था और इसके बाद बड़ी चोरी को अंजाम देते हुए हैकरों के नियंत्रण वाले अकाउंट्स में रिकॉर्ड अमाउंट में क्रिप्टोकरेंसी ट्रांसफर कर लिया|
कंपनी ने हैकरों की ओर से इस्तेमाल किए गए ऑनलाइन एड्रेस भी शेयर किए और 'इस हैकिंग से प्रभावित ब्लॉकचेन और क्रिप्टो एक्सचेंज को इन एड्रेस से आ रहे टोकन्स को ब्लैकलिस्ट' करने को कहा है|
पॉली नेटवर्क ने हैकरों को संबोधित में किया ट्वीट
पॉली नेटवर्क ने हैकरों को संबोधित करते हुए ट्वीट भी किया| कंपनी ने कहा कि 'जो अमाउंट आपने हैक किया है, वो इतिहास का सबसे बड़ा अमाउंट है. जो पैसे आपने चुराए हैं, वो क्रिप्टो कम्युनिटी के हजारों सदस्यों के हैं.' कंपनी ने हैकरों को पुलिस की धमकी दी है, लेकिन इसके साथ ही 'साथ मिलकर कोई हल निकालने' का रास्ता भी दिया है|
600 मिलियन डॉलर के बराबर की चुराई क्रिप्टोकरेंसी
इस मामले पर पूछे जाने पर यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और एफबीआई ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है| AFP ने संबंध में जानकारी मांगी तो कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला| हालांकि, ट्विटर यूजरों ने आकलन लगाया है कि हैकरों ने लगभग 600 मिलियन डॉलर के बराबर की क्रिप्टोकरेंसी चुराई है|
ये अटैक ऐसे समय में हुआ है जब क्रिप्टोकरेंसी का बाजार काफी उथल-पुथल से गुजर रहा है| Poly Network ने कहा शुरूआती जांच में पता चला है कि हैकर्स ने कॉन्ट्रैक्ट कॉल्स के बीच के वल्नेरेबिलिटी का फायदा उठाया है| इस साल काफी अटैक हुए हैं लेकिन इतना बड़ा अमाउंट अभी तक चोरी नहीं हुआ है|