Jammu Kashmir : श्रीनगर स्थित पर्यटन स्थल पर जोरदार धमाका, इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी
'द रेजिस्टेंस फ्रंट' नाम वाले इस आतंकी संगठन ने श्रीनगर में हुए इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है। यह संगठन पाकिस्तान से संचालित होने वाला आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ है।;
'ट्यूलिप गार्डन' के पास धमाका
Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) में एक बार फिर हत्याओं और बम धमाकों का सिलसिला शुरू हो चुका है। ताजा घटना श्रीनगर स्थित फेमस 'ट्यूलिप गार्डन' के पास हुआ है। गार्डन के पास खड़े एक पर्यटक वाहन में जोरदार धमाका होने की बात कही जा रही है। इस घटना में किसी पर्यटक को नुकसान नहीं पहुंचा है।
विस्फोट में एक बस चालक के मौत की बात कही जा रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि ब्लास्ट सिलेंडर फटने की वजह से हुआ है। हालांकि घाटी में सक्रिय कुख्यात चरमपंथी संगठन टीआरएफ ने इस वारदात की जिम्मेदारी खुद ही ली है।
ट्यूलिप गार्डन के पार्किंग में हुआ धमाका
ट्यूलिप गार्डन श्रीनगर का एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है। जानकारी के मुताबिक धमाका उस समय हुआ जब जम्मू जिले वाली पार्किंग में खड़ी वैन के चालक ने वाहन का पिछला गेट खोला। ये घटना ऐसे समय हुई जब गाड़ी में सवार टूरिस्ट लोग ड्राइवर को पार्किंग में छोड़कर घूमने गए थे। तमाम गाड़ियां पार्किंग में लगी हुईं थीं, तभी यह धमाका हो गया। शुरूआत में बताया कि इस धमाके में एक ऑटो चालक की मौत हो गई, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि उसकी मौत नहीं हुई है, वो गंभीर रूप से जख्मी है।
TRF ने ली जिम्मेदारी
घाटी में टारगेट किलिंग को लेकर चर्चा में आया टीआरएफ अब तक कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। द रेजिस्टेंस फ्रंट के नाम वाले इस आतंकी संगठन ने श्रीनगर में हुए इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है। यह संगठन पाकिस्तान से संचालित होने वाला कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ है। लश्कर भारत में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इस पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई का आर्शीवाद प्राप्त है।
बता दें, कि जम्मू कश्मीर में बढ़ते आतंकी वारदातों के बीच सेना ने भी अपना अभियान तेज कर दिया है। बुधवार सुबह आतंकवाद प्रभावित जिले पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों अंसार गजवत उल हिंद और लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी मारे गए।