Chandigarh: 7 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए बड़ा फैसला
Chandigarh School News: चंडीगढ़ में स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। शहर में ओमिक्रॉन का केस पाए जाने के बाद प्रशासन ने स्कूलों को 7 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया है।
Chandigarh School News: कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट (Coronavirus Omicron Variant) के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य से लेकर केंद्र सरकार अपने अपने स्तर पर जरूरी कदम उठा रही हैं। इस बीच चंडीगढ़ में स्कूलों (Chandigarh School) को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। शहर में ओमिक्रॉन का केस पाए जाने के बाद प्रशासन ने स्कूलों को 7 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया है। बता दें कि चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन वेरिएंट का अब तक एक केस मिला है। जबकि पड़ोसी राज्य दिल्ली में कोरोना के नए स्वरूप के 20 से ज्यादा मामले सामने आा चुके हैं।
पंजाब और हरियाणा में कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण को देखते हुए चंडीगढ़ में स्कूलों को 7 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कि पहले ये छुट्टियां 27 दिसंबर से पांच जनवरी तक होनी थीं लेकिन कोरोना के तेज संक्रमण और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए 20 दिसंबर से सर्दियों का अवकाश शुरू हो रहा है जो लगभग 7 जनवरी तक रहेगा। शिक्षा विभाग ने कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया है।
स्कूलों में कोरोना की दस्तक
जानकारी के मुताबिक अब तक दो निजी स्कूलों और एक सरकारी स्कूल के दो बच्चे और एक टीचर कोरोना संक्रमित हो चुकी है। इन घटनाओं से हड़कंप मच गया है। संक्रमितों के संपर्क में आए बच्चों और स्टाफ की जांच कराई गई है। और कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया गया है। हालांकि फिलहाल बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
हालांकि जारी किये गए आदेशों में कहा गया है कि छुट्टियों में बोर्ड की परीक्षाएं (Board Exam) जारी रहेंगी। ऐसे में स्कूलों से अपेक्षा की गई है कि जो भी स्टाफ शिक्षक और छात्र स्कूल आएंगे उनसे कोविड गाइड लाइन (Covid Guidelines) का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही जिन स्कूली कर्मचारियों और शिक्षकों की नगर निगम चुनाव में ड्यूटी लगी है उनकी छुट्टियां भी रद रहेंगी। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं के अलावा अन्य परीक्षाओं को भी रद कर दिया गया है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।