कोरोना की चपेट में राहुल गांधी, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद साझा की है।

Published By :  Shreya
Update:2021-04-20 15:41 IST

Rahul Gandhi (File Photo- Social Media)

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर बढ़ता जा रहा है। आम जनता हो या दिग्गज पर्सनैलिटी कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं। इस बीच अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी लोगों से साझा की है।

आज यानी मंगलवार की दोपहर ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि महामारी के हल्के लक्षणों को अनुभव करने के बाद, मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं। इसी के साथ उन्होंने हाल ही में उनके संपर्क में आए लोगों से सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है।

पश्चिम बंगाल में कैंसिल कर चुके हैं अपनी सभी रैलियां

आपको बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए पश्चिम बंगाल में होने वाली अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने दूसरी पार्टियों से भी ये अपील की थी कि वो अपनी अपनी रैलियों को रद्द कर दें।


Tags:    

Similar News