Coronavirus: भारत में कोरोना से हो रही भयावह मौतें, बीते 24 घंटे में 871 लोगों ने तोड़ा दम, 2.30 लाख नए मामले दर्ज
Corona Cases In India Today: भारत में बीते 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण के कुल 2,35,532 नए मामले सामने आए हैं, तथा इसी दौरान कुल 871 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो गयी है।
Corona Cases In India Today: भारत में कोरोना संक्रमण अभी चिन्ताजनक स्थिति में ही है। बीते समय में संक्रमण के मामलों में आई कमी के चलते प्रतीत हो रहा था कि हालात जल्द ही सुधर सकते हैं, लेकिन वापस से कोरोना संक्रमण के चलते होने वाली मौतों का प्रतिदिन का भयावह आंकड़ा 871 तक पहुंच गया है। बीते दो दिनों में कोरोना से हुई मौतों की तुलना करें तो प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को 244 अधिक मौतें हुई हैं। यह आंकड़ा वाकई में भविष्य के चिंताजनक हालात को भली-भांति दर्शाता है।
बीते 24 घंटे में कोरोना की स्थिति
इसी के मद्देनज़र भारत में बीते 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण के कुल 2,35,532 नए मामले सामने आए हैं, तथा इसी दौरान कुल 871 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो गयी है। बीते दिन प्राप्त संक्रमण के 2,35,532 नए मामलों के चलते देश में कुल सक्रिय कोविड मामलों की संख्या का आंकड़ा 20,04,333 तक पहुंच गया है। इसी के साथ भारत में कोविड सकारात्मक दर 13.39 प्रतिशत पर है। आपको बता दें कि भारत में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहले ही 4 करोड़ की संख्या को पार कर चुका है।
कोरोना की स्थिति पर होगी समीक्षा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया द्वारा शनिवार को ही बिहार, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ राज्य में व्याप्त कोरोना संक्रमण मामलों के चलते राज्य की संक्रमण स्थिति पर समीक्षा की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस समीक्षा बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।
कोरोना संक्रमण के चलते भारत में तेज़ी से टीकाकरण पर ध्यान दिया जा रहा है। दोनों खुराक ना लेने वाले लोगों को आवश्यक रूप से कोविड की खुराक लेने को लेकर निर्देशित किया जा रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कोरोना संक्रमण के विस्तार की आशंका के तहत विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
साथ ही फ्रंटलाइन कर्मी जैसे पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, आदि को कोविड टीके की तीसरी खुराक यानी बूस्टर लगाने की शुरुआत कर दी गई है। इसी के साथ बीते दिन DCGI ने भारत बॉयोटेक द्वारा निर्मित इंट्रानैसल बूस्टर डोज़ को ट्रायल परीक्षण हेतु मंज़ूरी दे दी है। इसके तहत अब 900 लोगों पर बूस्टर डोज़ का परीक्षण किया जाना है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।