Corona Vaccination 100 Crore Doses: देश में आज पूरा होगा 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा, RML हॉस्पिटल में जश्न, PM मोदी कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

भारत के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर जानकारी दी। मनसुख मांडविया ने लिखा कि देश में जल्द ही 100 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगने का आंकड़ा पार होने जा रहा है।

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-10-21 07:31 IST

वैक्सीनेशन करवाती युवती (फोटो- न्यूजट्रैक) 

Corona Vaccination 100 Crore Doses: भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चल रहा है। देश में 100 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) पूरा होने जा रहा है। आज भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच जाएगा। 100 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक पूरे होने पर सरकार ने जश्न की तैयारियां कर ली है। इस मौके पर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital Delhi) में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) खुद शिरक्त करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर दी जानकारी

भारत के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट कर जानकारी दी। मनसुख मांडविया ने लिखा कि देश में जल्द ही 100 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगने का आंकड़ा पार होने जा रहा है। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा मेरी देश वासियों से अपील है कि जिन्होंने अभी तक कोरोना की डोज नहीं ली है। वह तत्काल कोरोना की वैक्सीन ले लें। भारत की इस ऐतिहासिक स्वर्णिम टीकाकरण यात्रा में अपना योगदान दें।

वहीं सरकार ने देश में सौ करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दिये जाने के बाद देशभर में जश्न की तैयारी कर ली है। आज 21 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में आयोजित खास कार्यक्रम में सुबह 10:30 बजे हिस्सा लेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में हेल्थवर्कर्स (PM Modi Health Wokers Se Baat Karenge) से बात करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया लाल किले से कैलाश खेर के ऑडियों विजुअल फिल्म को लांन्च करेंगे

वहीं दूसरी ओर देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया लाल किले से कैलाश खेर के द्वारा गाए गीत का एक ऑडियों विजुअल फिल्म भी लॉन्च करेंगे। इसके साथ हीं कोरोना टीकाकरण का 100 करोड़ का आंकड़ा पूरा होने पर स्पाइसजेट भी दिल्ली एयरपोर्ट पर खास आउटर कवर जारी करेगी। स्पाइसजेट के इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्पाइसजेट के एमडी अजय सिंह मौजूद होंगे।

कोरोना वैक्सीनेशन की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इससे पहले कहा था कि जैसे ही देश में 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पूरा हो जाएगा। वैसे ही लाउड स्पीकर के माध्यम से विमानों जहाजों मे मेट्रो स्टेशनों से इसका एलान किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया था कि केंद्र सरकार अस्पतालों में बडे़ जश्न की तैयारी हो रही है।

वैक्सीनेशन की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

भारत में वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी साल 2021 में ही हुई थी। देश में वैक्सीनेशन अभियान को शुरू हुए 278 दिन बीत हो चुके हैं। कोविन पोर्टल के डाटा के मुकाबिक बीते दिन तक 99,85,38,149 कोड़ लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हो चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक देश में करीब 70 फीसदी वयस्क आबादी वाले लोगों को कोरोना की एक डोज और 31 फीसदी आबादी को दोनो डोज लग चुकी है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कहा है जिन गांवों में 100 प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन हो चुका है। वहां हेल्थकेयर वर्कर्स के सम्मान में पोस्टर और बैनर लगाए जाने चाहिए।

Corona Vaccination 100 Crore Dosage, Corona Vaccination 100 Crore Doses in hindi, Corona Vaccination 100 Crore Doses hindi corona vaccination 100 crore doses hindi news, corona vaccine 100 crore doses, corona vaccine 100 crore doses in hindi,corona vaccine 100 crore doses latest news, corona vaccine news,corona vaccine news in hindi, corona vaccine news in hindi today, covid 19 vaccine news in hindi today, covid 19 vaccine update news in hindi today, coronavirus vaccine update in hindi today, coronavirus vaccination india, coronavirus vaccination india update, covid vaccination india news, coronavirus vaccination news india, coronavirus vaccination in india wikipedia, coronavirus vaccination in india today, coronavirus vaccine update in india today, coronavirus vaccine update in hindi today, coronavirus vaccine latest update in hindi,corona vaccination 100 crore doses news today, corona vaccination 100 crore doses news today hindi, corona vaccination 100 crore doses news today hindi today, corona vaccination 100 crore doses news today hindi mein, corona vaccination 100 crore doses news today india

Tags:    

Similar News