कोरोना हुआ बेकाबू: एक दिन में टूटे सभी रिकाॅर्ड, इतनी मौतों से मचा हाहाकार

24 घंटे में 2020 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। जो अब तक एक दिन में कोरोना से होने वाली सर्वाधिक मौतों की संख्या है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Shreya
Update: 2021-04-21 01:15 GMT

कोविड जांच करता स्वास्थ्यकर्मी फाइल फोटो (साभार- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Corona Virus Second Wave) का कहर जारी है। रोजाना भारत में रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं, जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। साथ ही इससे स्वास्थ्य व्यवस्था (Health system) भी चरमराने लगी है। बीते 24 घंटे की बात की जाए, तो इस दौरान देश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 2,94,115 नए मामले (Covid-19 New Cases) सामने आए हैं। बता दें कि देश में एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है।

वहीं, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 1,56,09,004 तक जा पहुंची है। जबकि इस दौरान देश में सबसे ज्यादा 2020 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। जो कि बीते साल से लेकर अब तक एक दिन में कोविड-19 संक्रमण से होने वाली सर्वाधिक मौतों की संख्या है। बता दें कि देश में पहली बार कोरोना के चलते एक दिन में दो हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

कोरोना जांच कराते लोग (फोटो- न्यूजट्रैक)

एक्टिव केस में भारी इजाफा

इसी के साथ देश में महामारी से मरने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,82,570 हो गई है। वहीं एक्टिव केस (Active Case) की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,50,119 तक जा पहुंची है। यह कुल संक्रमितों की संख्या का 13.8 फीसदी है। इसके अलावा वायरस से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,32,69,863 हो गई है।

जैसे जैसे देश में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वैसे वैसे रिकवरी रेट (Recovery Rate) में गिरावट दर्ज की जा रही है। स्वस्थ होने की दर अब 85 प्रतिशत ही रह गई है, जो कभी 90 से ज्यादा हुआ करती थी। जबकि कोरोना से मृत्यु दर (Death Rate) गिरकर 1.20 प्रतिशत हो गई है।

सड़कों को सैनिटाइज करता कर्मचारी (फोटो- न्यूजट्रैक)

इन 6 राज्यों में मिले 60 फीसदी संक्रमित

कोरोना वायरस महामारी से कुछ राज्य काफी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। देश के केवल छह राज्यों में ही संक्रमण के कुल 60 फीसदी केस मिले हैं। ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल और छत्तीसगढ़। इन राज्यों में क्रमश: कोरोना के 62,097, 29574, 28395, 21794, 19577 और 15625 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

Tags:    

Similar News