केरल, दिल्ली में कोरोना के कितने केस मिले? गुजरात में lockdown

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,582 नए मामले सामने आए हैं...

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-08-16 11:18 IST
केरल, दिल्ली में जानें कोरोना के केस ( social media)

कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से डराने लगे हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,582 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 102 मरीजों ने कोविड -19 के कारण दम तोड़ दिया। 21,000 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे स्वस्थ मरीजों की कुल संख्या 3,492,367 हो गई, जबकि सक्रिय मामले 178,630 हो गए। रविवार को लगभग रविवार को कोविड -19 के लिए जांचे गए,, 122,970 नमूनों का परीक्षण किया गया और परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) 15.11 वायरस रही।  

इन जिलों में कोरोना के इतने मरीज मिले 

रविवार की संक्रमण संख्या के मुताबिक, मलाप्पुरम में कोविड-19 के सर्वाधिक 2681 नये मरीज सामने आए। इसके बाद त्रिशूर में 2423, कोझिकोड में 2368, एर्नाकुलम में 2161, पलक्कड में 1771, कन्नूर में 1257, कोल्लम में 1093, अलाप्पुझा में 941, कोट्टयम में 929 और तिरुवनंतपुरम में 927 नये मामले सामने आए।

गुजरात में लगा लॉकडाउन

वहीं, रविवार को कोरोना के मामलों को देखते हुए गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जूनागढ़, भावनगर, जामनगर और गांधीनगर में रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है, जो पाबंदियां 29 जुलाई लागू हुई थी वही पाबंदियां 28 अगस्त तक लागू रहेंगी।

दिल्ली में 53 नए मामले सामने आए

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को कोरोना के 53 नए मामले आए। वहीं 18 मरीज ठीक हुए। ठीक होने वाले मरीजों की तुलना में नए मामले अधिक होने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 500 से अधिक हो गई है।

भारत में इतने कोरोना के मरीज मिले

भारत में रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में कोरोना के 2,55,819 ताजा मामले दर्ज किए। इससे पहले मार्च 8-14 में 1,55,912 संक्रमण सामने आए थे। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Tags:    

Similar News