खतरा टला नहीं: घट रहे संक्रमण के मामले, लेकिन बढ़ रहा कोरोना से मरने वालों का आकड़ा, आई ये रिपोर्ट

Corona Virus Update News : कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात करें तो इसमे दक्षिणी राज्य केरल सबसे पहले आता है। केरल में बीते 24 घंटे में 51,570 नए मामले सामने आए हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-01-31 11:15 IST

Corona Virus Update News : कोरोना (Corona Virus Update news) का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहली, दूसरी औऱ अब फिर तीसरी लहर ने लोगों के जीवन को मुश्किल बना दिया है। तीसरे लहर (corona Virus third wave) में अब प्रतिदिन नए मामलों की तादाद घट रही है। लेकिन मौतों की बढ़ती संख्या ने चिंता बढ़ा दी है। बात करें प्रतिदिन आए नए मामलें की तो बीते 24 घंटे में देशभर में 2.09 लाख केस (Corona virus cases) सामने आए हैं। इस दौरान 959 लोगों ने इस महामारी (Mahamari) के कारण अपनी जान गंवाई है।

 दरअसल मौतों का आंकड़ा चिंताजनक इसलिए है क्योंकि बीते तीन दिनों से कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। देश में रविवार को 893 औऱ शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था। 

 केरला में 24 घंटे में मिले इतने केसेज

वहीं, केरल (Kerala) में हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं। पहली औऱ दूसरी लहर के दौरान सबसे पहले इस महामारी (Mahamari) का दंश झेलने वाले केरल में कोरोना के तीसरे लहर (Corona Virus third wave) में भी हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। केरल अब भी कोरोना से प्रभावित राज्यों में सबसे ऊपर है। यहां बीते 24 घंटे में एक बार फिर 50 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। 

कम हो रहे नए मामले 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार फिलहाल देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है। सोमवार को जहां 2.09 नए केस सामने आए। वहीं इससे पहले रविवार को 2,34,281 और शनिवार को 2,35,532 नए केस सामने आए थे। वहीं देश में अब तक कोरोना के कुल आंकड़े की बात करें तो यह 4 करोड़ 13 लाख 02 हजार 440 है। कुल रिकवरी 3 करोड़ 89 लाख 76 हजार 122 है। वहीं कुल मौतों का आंकड़ा 4 लाख 95 हजार 050 है।

हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़े के अनुसार कोरोना के एक्टिव केस कुल मामलों के 4.43 प्रतिशत है। डेली पॉजिटिविटि रेट भी 17 प्रतिशत से घटकर 15.77 प्रतिशत पर आ गया है। वहीं बीते 24 घंटे में 2,62,628 मरीज कोरोना को मात दे चुके हें। इस तरह कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 3,89,76,122 पर पहुंच चुकी है। रिकवरी रेट भी बढ़कर 94 प्रतिशत से अधिक हो गया है। 

सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य 

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात करें तो इसमे दक्षिणी राज्य केरल सबसे पहले आता है। केरल में बीते 24 घंटे में 51,570 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पड़ोसी कर्नाटक में इसके बाद सबसे ज्यादा मामले सामने आए।

कर्नाटक (Karnataka) में बीते 24 घंटे में 28,264 नए केस सामने आए। इसके बाद महाराष्ट्र 22,444, तमिलनाडु 22,238 और आंध्र प्रदेश 10,310 का नंबर आता है। इन पांचों राज्यों में देश के कुल मामलों का 64.22 प्रतिशत केस है। जिसमे केरल 24.57 प्रतिशत के साथ सबसे ऊपर है। 

वैक्सीनेशन के आंकड़े

वहीं बात करें देशभर में कोरोना टीकाकरण की आंकड़े की तो अब तक 1,66,03,96,227 टीके की खुराक दी जा चुकी है। देश की 75 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहीं बच्चों के टीकाकरण की रफ्तार में भी तेजी आई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के अनुसार अब तक साढे चार करोड़ बच्चों को कोरोना की पहली खुराक दी जा चुकी है। 

Written by  :  krishna chaudhary 

Tags:    

Similar News