Coronavirus in India: देश में ढाई लाख नए कोरोना केस मिले, दिल्ली में 40 मौतें
Coronavirus in India: देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,63,17,927 हो गई है। एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 11,17,531 हो गई है।
Coronavirus in India: ओमीक्रान वेरियंट (Omicron variant) के कारण देश में कोरोना (Corona case) के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। मात्र एक दिन में 12 जनवरी को संक्रमण के 2,47,417 नए मामले सामने आ गए। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,63,17,927 हो गई है। एक्टिव कोरोना (Corona active case) मामलों की संख्या बढ़कर 11,17,531 हो गई है। एक्टिव मामले यानी जो लोग अभी टेस्ट में नेगेटिव नहीं हुए है। देश में ओमीक्रान (Omicron case in India) के अब तक 5,488 मामले सामने आ चुके हैं।
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित
राज्यों की स्थिति ये है कि महाराष्ट्र (Coronavirus in Maharashtra) में 46,723 नए मरीज मिले हैं जबकि 32 मरीजों की मौत हुई है। केरल में 12,742 लोगों को संक्रमित पाया गया और 199 मरीजों की मौत हुई। कर्नाटक में 21,390 मामले सामने आए और 10 मौतें हुईं, वहीं तमिलनाडु में 17,934 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 19 मरीजों की जान गयी।
चुनावी राज्यों में ज्यादा ख़तरा
केंद्र सरकार के एक एक्सपर्ट ग्रुप ने चेतावनी दी है कि कोरोना की तीसरी लहर के बीच चुनावों में जा रहे उत्तर प्रदेश, पंजाब और मणिपुर के अधिकतर जिलों में महामारी का ज्यादा खतरा है। इन राज्यों के अधिकतर जिलों में महामारी का ज्यादा जोखिम है और यहां के लोगों को गंभीर रूप से बीमार होने का अधिक खतरा है। इस ग्रुप ने स्वास्थ्य मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें उत्तर प्रदेश के 75 में से 65, पंजाब के 22 में से 21 और मणिपुर के 16 में से 15 जिलों को कैटेगरी 1 और कैटेगरी 2 में सूचीबद्ध किया गया है, जिसका मतलब है कि यहां ओमीक्रान वेरिएंट के कारण महामारी का ज्यादा खतरा है। कैटेगरी 1 में 99, कैटेगरी 2 में 212, कैटेगरी में 299 और कैटेगरी 4 में 104 जिलों को रखा गया है। कैटेगरी 1 के 99 जिलों में से सबसे ज्यादा 39 जिले उत्तर प्रदेश, 13 जिले झारखंड, 11 बिहार, पंजाब के नौ और दो मणिपुर के जिले हैं। कैटेगरी 2 के 212 में 35 मध्य प्रदेश, 26 उत्तर प्रदेश, 22 बिहार, 21 गुजरात, 12 पंजाब और सात जिले मणिपुर के हैं। मणिपुर, गोवा और उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और गोवा में भी चुनाव होने हैं, लेकिन यहां का कोई जिला खतरे वाली कैटेगरी में नहीं है।
दिल्ली का हाल (Coronavirus in Delhi)
दिल्ली में 12 जनवरी को कोरोना से 40 मौतें हुईं हैं, जिनको मिला कर इस महीने अब तक 100 लोग मारे जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 27,561 ताजा मामलों का पता चला जो महामारी शुरू होने के बाद से दूसरी सबसे बड़ी दैनिक संख्या है। दिल्ली में पॉजिटिवटी दर 26.22 प्रतिशत दर्ज की गई है यानी कोरोना अतेस्तिंग में प्रति 100 लोगों में 26 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना देखभाल केंद्रों में स्थापित 4,626 बिस्तरों में से कम से कम 13 प्रतिशत फुल हैं। इन अस्थायी देखभाल सुविधाओं में कुल 590 मरीज भर्ती हैं, जिनकी संख्या एक सप्ताह पहले 324 थी। अब तक आठ ऐसे केंद्र तैयार किए जा चुके हैं।