Coronavirus Update: देश में 44 दिन बाद आए सबसे कम मामले, मौतों का सिलसिला जारी

Coronavirus Second Wave: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है।

Newstrack :  Network
Published By :  Ashiki
Update:2021-05-28 12:29 IST

कॉन्सेप्ट इमेज (Photo-Social Media) 

Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) का कहर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। 44 दिनों बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) के सबसे कम नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को जहां कोरोना के आंकड़े 2.11 लाख को पार कर गए थे। वहीं आज यानी शुक्रवार कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मरीजों की संख्‍या 1.90 लाख के भी नीचे चली गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1 लाख 86 हजार 364 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3,660 मरीजों को अपनी जान (Corona Patients Death) गंवानी पड़ी है। देश कोरोना के नए मामलों में कमी भले ही दर्ज की जा रही है लेकिन मरने वालों की संख्या पिछले कुछ दिन से संक्रमित आंकड़ों के हिसाब से देखें तो काफी चिंताजनक है। देश में कोरोना के नए मामले (New cases of coronavirus) सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 75 लाख 55 हजार 457 हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 23 लाख 43 हजार 152 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 48 लाख 93 हजार 410 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं भारत में अब तक कोरोना से 3 लाख 18 हजार 895 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में भी कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है।

Active case में दुनिया में भारत दूसरे स्थान पर

कोरोना के एक्टिव केस (Corona Active Case) में दुनिया में भारत (India) दूसरे स्थान पर है। यानी भारत ऐसा दूसरा देश है जहां अभी फिलहाल सबसे ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मरीज हैं। इसके अलावा दुनिया में हर तीसरी मौत भारत में हो रही है।

टेस्टिंग और वैक्सीनेशन

आपको बता दें कि 27 मई तक देशभर में 20 करोड़ 57 लाख 20 हजार 660 कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 29 लाख 19 हजार 699 टीके लगाए गए। वहीं अबतक 33 करोड़ 90 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 20.70 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से ज्यादा है। 

धीमी पड़ रही दूसरी लहर

आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीमी पड़ रही है। साथ ही कोरोना के जंग में वैक्सीनेशन कार्य भी तेजी से जारी है। वहीं अगर रिकवरी रेट की बात करें तो देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.15 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस घटकर 9 फीसदी से कम हो गए हैं।

बुजुर्गों, दिव्यांगों को घरों के पास टीका लगाने की सुविधा

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने घरों के पास टीकाकरण के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिससे अब बुजुर्गों और दिव्यांगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए टीका लगवाने में आसानी होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने घर के पास 'कोविड टीकाकरण केंद्र' (Covid Vaccination Center) दिशानिर्देशों में कहा कि ऐसे केंद्रों पर वे लोग टीका लगवा सकेंगे जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है और जिन्होंने कोई खुराक नहीं ली है या पहली खुराक ही ली है। इनके अलावा 60 साल से कम उम्र के शारीरिक या मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों को भी यह लाभ मिलेगा।

Tags:    

Similar News