Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बड़ा बदलाव, यूपी, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में बारिश की संभावना
Aaj ka Mausam 01 March 2025: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों का मौसम पूरी तरह से बदल गया है। आईएमडी के अनुसार, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।;
Aaj Ka Mausam
Aaj ka Mausam 01 March 2025: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों का मौसम पूरी तरह से बदल गया है। आईएमडी के अनुसार, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान तेज हवाएं और आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है, साथ ही ओलावृष्टि और वज्रपात की भी आशंका है। वहीं, यूपी में मौसम विभाग के अनुसार राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज यानी शनिवार को सूबे की राजधानी लखनऊ (Lucknow Ka Mausam) और आस-पास के क्षेत्रों में आमतौर पर बादल बने रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 18°C के आसपास रहेगा।
दिल्ली -NCR में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई गई है। आईएमडी के अनुसार, इस दौरान दिल्ली में 30-40 किमी/घंटा की तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 1 मार्च को तेज तूफान और भारी बारिश का सामना हो सकता है, जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है।
देवभूमि में कैसा रेहगा मौसम
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह हुई बर्फबारी और बारिश ने एक बार फिर ठंड का एहसास करवा दिया है। गंगोत्री धाम, मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा, हर्षिल, धराली, बगोरी, झाला, जसपुर, दयारा बुग्याल जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट आई है। मौसम में बदलाव से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और उन्हें अच्छी फसल की उम्मीद है।
रुद्रप्रयाग जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है। केदारनाथ धाम, त्रियुगीनारायण, तुंगनाथ, चोपता समेत अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आई है। यह शीतकालीन सीजन की पहली बर्फबारी और बारिश है, इससे पहले नवंबर से अब तक बर्फबारी और बारिश नहीं हुई थी। मौसम विभाग ने भारी बारिश और बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग समेत अन्य जिलों में बारिश और बर्फबारी की स्थिति बनी रहेगी।