बड़ी खबर: कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी, सावधानी बरतने की जरूरत अभी भी

Coronavirus in India: मंगलवार को देश में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कुल 2,50,000 से भी अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-01-25 10:06 IST
कोरोना वायरस (कॉन्सेप्ट फोटो:सोशल मीडिया)

Coronavirus in India: देश में मौजूदा कोरोना संक्रमण के हालात व्यापक चिंता का कारण बने हुए हैं। प्रशासन हाई अलर्ट की स्थिति पर पहुंच कर संक्रमित लोगों को चिकित्सकीय और अन्य सहायता मुहैया करा रहा है।

ऐसे में एक राहत भरी ख़बर भी सामने आई है। हालांकि खबर राहत भरी ज़रूर है लेकिन चिंता अभी पूर्ण रुप से टली नहीं है। देश में मंगलवार को प्राप्त कोरोना संक्रमण के नए मामलों के मद्देनजर या देखा गया है कि बीते 2 दिन होंगे देश में आ रहे हैं संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज हुई है। ऐसे में बीते दो दिनों में ही करीब 70 हज़ार से अधिक नए संक्रमण के मामलों का अंतर सामने आया है।

निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता

राहत की बात है लेकिन स्वास विशेषज्ञ और प्रशासन का भी भी मानना है कि आने वाले कुछ समय में यह परेशानी हमारे सिर से टल सकती है लेकिन अभी हमें और अधिक सावधानी बरतने और जारी निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है जिससे वापस से हम इस महामारी से बुरी तरह से प्रभावित ना हो सकें।

मंगलवार को देश में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कुल 2,50,000 से भी अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसी दौरान कोरोना संक्रमण के सकारात्मकता दर 15.2 प्रतिशत दर्ज हुई है, जिसके चलते देश में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 22 लाख के आंकड़े को पार कर गई है।

3 लाख का आकड़ा पार

मंगलवार को प्राप्त इन आंकड़ों की तुलना यदि बीते 2 दिनों के आंकड़ों से करें तो जाहिर है कि आंकड़ों में भारी कमी आई। सोमवार को भारत में कोरोना संक्रमण के कुल 3,05,322 नए मामले सामने आए थे वहीं रविवार को इन आंकड़ों की संख्या 3,33,533 थी।

इन आंकड़ों से जाहिर है कि कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन आंकड़ों में भारी कमी दर्ज हो रही है, जिसके चलते आने वाले कुछ समय में और अधिग्रहण बुरे हालात उत्पन्न हो सकते हैं। हालांकि, तब तक हमें अधिक सावधान रहने, मास्क लगाने, शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने और सभी दिशानिर्देशों को मानने की आवश्यकता है।

Tags:    

Similar News