Coronavirus News: इटली से आई फ्लाइट में कोरोना विस्फोट, 150 यात्रियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Coronavirus News: भारत ने कोरोना के नए केसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में पिछले 24 घंटों में एक लाख से अधिक नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।;

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-01-07 18:40 IST

फ्लाइट की साकेंतिक फोटो (फोटो:सोशल मीडिया)

Coronavirus News: कोरोना का कहर काफी तेजी से पूरे देश में फैल रहा है। इस बीच पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट  (Amritsar International Airport) पर एक साथ 150 लोगों कोरोना पॉजिटिव (corona positive) हुए हैं। इटली से आई फ्लाइट में 150 यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मिली जानकारी के मुताबिक नॉइस एयरलाइनस की उड़ान 290 पैंसेजर्स को लेकर मिलान शहर से अमृतसर पहुंची है। जिसमें 150 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद सभी संक्रमितों को अमृतसर में क्वारंटीन कर दिया गया है।

भारत ने कोरोना के नए केसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में पिछले 24 घंटों में एक लाख से अधिक नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं 302 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक आज भारत में 1,17,094 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के केसों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में 3010 ओमीक्रॉन के एक्टिव केस हो चुके हैं। वहीं देश में ओमीक्रॉन के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के 876 नए केस समाने आए हैं तो वहीं दिल्ली में 465 ओमीक्रॉन के एक्टिव केस दर्ज है।

कोरोना वायरस की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडियाः)

महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना केस  

आपको बता दें कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 36,265 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। तो वहीं पश्चिम बंगाल दूसरे स्थान पर हैं। पश्चिम बंगाल में 15,421 नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि दिल्ली में बीते 24 घंटों में 15097 केस, तमिलनाडु में 6,983 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। 

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर 

बता दें कि देश की सबसे आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी आज कोरोना का कहर देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश में आज 4,228 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। वीं यूपी के 10 जिलों में 34 कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के नए केस सामने आए हैं। 

Tags:    

Similar News