PM Modi Attack Lalu Yadav :लालू यादव पर PM मोदी ने बोला हमला, कहा- पशुओं का चारा खाने वाले स्थितियों को कभी भी नहीं बदल सकते
PM Modi Attack Lalu Yadav : आज भागलपुर में पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 19वीं क़िस्त जारी करेंगे।;
PM Modi (Photo: Social Media)
PM Modi Attack Lalu Yadav : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के भागलपुर में थे, जहाँ देश भर के किसानों के खाते में करीब 20,000 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से ट्रांसफर की गई। इसमें बिहार के किसानों के खाते में लगभग 1,600 करोड़ रुपये की राशि डाली गई। इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, और दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मंच पर मौजूद थे।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD), लालू यादव और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वे कभी भी स्थितियों को नहीं बदल सकते।" पीएम मोदी ने कुंभ को लेकर भी राजद पर निशाना साधा और कहा, "जंगलराज वालों को हमारी आस्था से नफरत है। वे महाकुंभ को गाली दे रहे हैं।" दरअसल, कुछ दिन पहले लालू यादव ने कहा था, "कुंभ का क्या मतलब है, यह फालतू है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहले जब बाढ़ आती थी, सूखा पड़ता था, ओले पड़ते थे... तब ये लोग (पहले की सरकारें) किसानों को उनकी हाल पर छोड़ देते थे। 2014 में जब आपने NDA को आशीर्वाद दिया तो मैंने कहा, ऐसा नहीं चलेगा। NDA सरकार ने 'पीएम फसल बीमा योजना' बनाई, इस योजना के तहत पौने दो लाख करोड़ रुपये का क्लेम किसानों को आपदा के समय मिल चुका है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहले किसान संकट में फंसा रहता था, लेकिन कुछ लोग ऐसे थे जो इन हालात को कभी बदल नहीं सकते थे। NDA सरकार ने यह स्थिति बदली है। हमने पिछले सालों में सैकड़ों आधुनिक बीज किसानों को दिए हैं। पहले यूरिया के लिए किसानों को लाठियां खानी पड़ती थीं और कालाबाजारी होती थी। आज किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है। हमने कोरोना संकट के दौरान भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी। अगर NDA सरकार नहीं होती, तो आज भी किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़तीं और यूरिया की एक बोरी 3 हजार रुपए में मिलती।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैंने लाल किले से कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं। ये स्तंभ हैं- गरीब, किसान, महिला और नौजवान। NDA सरकार, चाहे केंद्र में हो या फिर प्रदेश में, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "महाकुंभ के समय मंदराचल की इस धरती पर आना अपने आप में बड़ा सौभाग्य है। इस धरती में आस्था भी है, विरासत भी है और विकसित भारत का सामर्थ्य भी है। यह शहीद तिलकामांझी की धरती है, यह सिल्क सिटी भी है। बाबा अजगैबीनाथ की इस पावन धरा पर इस समय महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे पवित्र समय में मुझे पीएम किसान निधि की एक और किस्त देश के करोड़ों किसानों को भेजने का सौभाग्य मिला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "24 नवंबर 2005 को जब हम पहली बार सरकार में आए, तब स्थिति बहुत खराब थी। शाम होते ही लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे, समाज में विवाद था, और शिक्षा व स्वास्थ्य का हाल भी बुरा था। पटना में 8 घंटे ही बिजली मिलती थी। हमने इसके बाद जो काम किया, वह सभी के सामने है। अब राज्य में शांति, प्रेम और भाईचारे का माहौल है और हर क्षेत्र में विकास हो रहा है।"
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा, आज यहां चारों ओर आनंद की लहर, उत्साह का वातावरण और उत्सव का माहौल है। यहां प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर होली और दिवाली मनाई गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने छोटे किसानों का दर्द जाना है। कांग्रेस की सरकारों ने किसान के खाते में कभी सीधे पैसे नहीं डाले। किसान सम्मान निधि एक ऐसी योजना है जिसने छोटे किसानों की जिन्दगी बदल दी।"
PM Modi Bihar Visit Live: पीएम नरेंद्र मोदी को मखाने का बड़ा माला पहनाकर राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन के नेताओं ने उनका स्वागत किया। मंच पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, चिराग पासवान समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं। एनडीए ने सभी बड़े नेता मंच पर मौजूद हैं। चिराग पासवान ने कहा कि जिस लक्ष्य के साथ हमलोग निकले हैं, उस संकल्प को पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में जरूर पूरा करेंगे। आप लोग पीएम मोदी स्वागत करें।
PM Modi Live: देश के किसानों को बड़ी सौगात देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी बिहार पहुंच चुके हैं। हवाई अड्डा मैदान में पीएम के पहुंचते ही लोगों ने नारेबाजी कर उनका अभिनंदन किया। सीएम नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। मंच पर सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत कई दिग्गज नेता हैं।