Coronavirus: बीते 24 घंटे में 1007 नए मामले, एक्टिव केस 11000 से अधिक, गौतम बुद्ध नगर में तेजी से फैल रहा संक्रमण
Coronavirus in India: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 1,007 नए मामले सामने आए हैं तथा इस दौरान संक्रमण से कुल 26 लोगों की मौत हो गई है।
Coronavirus in India: भारत में कोरोना संक्रमण मामलों (Coronavirus in India) की संख्या में एक बार फिर इजाफा दर्ज हो रहा है। बीते समय में संक्रमण के मामलों मंस लगी लगाम अब छूट रही है। बीते 24 घंटों में भारत में दर्ज हुए 1,007 नए कोरोना संक्रमण (Coronavirus New case) के मामलों के चलते देश में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 11000 के आंकड़े को पार कर गयी है। जिसके बाद से लोगों में वापस से कोरोना संक्रमण को लेकर खौफ देखने को मिल रहा है।
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 1,007 नए मामले सामने आए हैं तथा इस दौरान संक्रमण से कुल 26 लोगों की मौत (death) हो गई है। बीते दिन प्राप्त इन नए मामलों के चलते भारत में कुल सक्रिय कोरोना केस की संख्या 11,058 हो गई है। इसी के साथ भारत में अबतक कुल कोरोना संक्रमण के मामले 4,30,39,025 तक पहुंच गए हैं वहीं बीते 24 घंटों में हुई 26 मौतों से कोरोना संक्रमण से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 5,21,736 हो गया है।
वर्तमान में भारत की कुल कोरोना मामलों को लेकर सकारात्मकता दर 0.03 पर तथा हालिया दैनिक सकारात्मकता दर 0.25 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.23 प्रतिशत दर्ज हुई है, जबकि इसके विपरीत भारत का कोविड रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत पर है।
गौतम बुद्ध नगर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले
उत्तर प्रदेश स्थित गौतम बुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि बीते कुछ से एनसीआर इलाके में स्थित स्कूलों के बच्चों में कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं। इसी तर्ज पर बीते 24 घण्टों में गौतमबुद्ध नगर में 15 छात्रों समेत कुल 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इससे पूर्व गाजियाबाद और नोएडा के कुल 4 स्कूलों में बच्चों के कोरोना संक्रमित आने के चलते जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी करते हुए इन स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया था। प्रशासन द्वारा वापस से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनज़र लोगों को ज़रूरी एहतियात बरतने को कहा गया है।