Mayawati On Delhi Election 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में उतरीं मायावती बोला तीखा हमला, सरकारों पर ठहराया दोषी, संकीर्ण राजनीति से ऊपर उठकर वोट देने की अपील
Mayawati Statement On Delhi Election 2025: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता से अपील की कि वह जातिवाद, धर्म, और क्षेत्रीय राजनीति से ऊपर उठकर बहुजन समाज पार्टी को वोट दें।;
Mayawati On Delhi Election 2025: यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली की मौजूदा स्थिति पर कड़ी आलोचना करते हुए इसे पूरी तरह से दुर्दशा का शिकार बताया है। मायावती ने कहा कि दिल्ली जो देश का आइना मानी जाती है। अपने नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं तक नहीं दे पा रही है। और इसके लिए दिल्ली की आप सरकार, केंद्र की बीजेपी सरकार और पूर्व की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार हैं।
संकीर्ण राजनीति से ऊपर उठकर वोट देने की अपील: मायावती
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता से अपील की कि वह जातिवाद, धर्म, और क्षेत्रीय राजनीति से ऊपर उठकर बहुजन समाज पार्टी को वोट दें। उन्होंने जोर दिया कि बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय की नीति को लागू कर यह साबित किया है कि एक ऐसी सरकार ही लोगों के लिए सच्चा विकास ला सकती है।
विरोधी पार्टियों के वादों से बचने की सलाह
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि दिल्ली की अविकसित कालोनियों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लाखों परिवारों को विरोधी पार्टियों के नेताओं द्वारा किए जा रहे वादों से बचना चाहिए। क्योंकि ये वादे पूरी तरह से खोखले साबित हुए हैं। उन्होंने चेताया कि इन पार्टियों की संकीर्ण राजनीति से दिल्ली का विकास प्रभावित हुआ है और ऐसे वादों का कोई फायदा नहीं होने वाला है।
केंद्रीय मंत्री का बयान संकीर्ण राजनीति का हिस्सा.
मायावती ने केंद्रीय मंत्री के उस बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उन्होंने दिल्ली की बदहाल व्यवस्था के लिए विदेशों में शर्मिंदा होने की बात कही थी। उन्होंने इसे संकीर्ण राजनीति करार देते हुए कहा कि दिल्ली की स्थिति के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारें जिम्मेदार हैं।
बीएसपी के पक्ष में मतदान की अपील
मायावती ने कहा कि बीएसपी दिल्ली विधानसभा चुनाव पूरी तैयारी और मजबूती के साथ लड़ रही है और वे उम्मीद करती हैं कि पार्टी को बेहतर परिणाम मिलेगा, बशर्ते चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से संपन्न हो। उन्होंने बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि ये सभी पार्टियां चुनावी वायदों के नाम पर केवल झूठ बोलती रही हैं और कभी भी अपने वादों को पूरा नहीं किया है। उन्होंने दिल्ली में रहने वाले उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब जैसे राज्यों के प्रवासी श्रमिकों के साथ हुए सौतेले व्यवहार पर भी सवाल उठाया। मायावती ने कहा कि कोरोना काल में इन श्रमिकों के साथ सरकारों ने बुरा व्यवहार किया और इनकी मुश्किलें और बढ़ाईं।