Coronavirus New Cases: बढ़ रहा है कोरोना का खतरा! 24 घंटे में मिले 6,984 केस

Coronavirus New Cases: स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए नए रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 6,984 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए है।;

Written By :  Chitra Singh
Newstrack :  Network
Update:2021-12-15 11:52 IST

Coronavirus New Cases: भारत में एक एक बार फिर कोरोना वायरस (coronavirus india) खतरा बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए नए रिपोर्ट (Ministry of Health Report) के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 6,984 नए कोरोना के मामले (coronavirus new cases in india) दर्ज किए गए है। संक्रमण की यह संख्या कल की तुलना में 20.7% ज्यादा है।

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार, बीते एक दिन में कोरोना के 6984 केस सामने आए है, वहीं 247 मौतें दर्ज़ की गई है। इस दौरान 8,168 मरीज ठीक भी हुए हैं। बता दें कि देश में कोरोना के कुल 87,562 मामले सक्रिय है। वैक्सीनेशन अभियान का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है, भारत में कुल 1,34,61,14,483 लोगों ने कोरोना का टीका लगा लिया है।

उधर देश में कोरोना के नए वेरिएंट (Corona New Variant) ओमिक्रॉन के भी मामले सामने आए आने लगे हैं। मंगलवार (14 दिसंबर) को दिल्ली और राजस्थान में ओमिक्रॉन वायरस (Omicron Virus) के चार-चार नए मामले सामने आए। भारत में अब तक ओमिक्रॉन के कुल संख्या 64 हो गई है। वहीं दिल्ली की केजरीवाल सरकार (kejriwal Sarkar) राज्य के हालातों पर नजर बनाए हुए है। अगर स्थिति बिगड़ती है तो प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन (Omicron Variants) के मामले सबसे ज्यादा पाए गए हैं। राज्य में 28 ओमिक्रॉन के केस दर्ज किए गए है। वहीं राजस्थान में 17, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, दिल्ली में 6, आन्ध्र प्रदेश में 1, तेलंगाना में 1, चंडीगढ़ में 1 और केरल में 1 मामले दर्ज किए गए हैं। हैरत की बात ये है कि ओमिक्रॉन की चपेट में आने वाले मरीज वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं। वहीं नोएडा में 5 विदेशी यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन संक्रमित मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है। 

Tags:    

Similar News