दिल्ली में कोरोना विस्फोट: टूटे कई रिकॉर्ड, 6 महीने का आंकड़ा पार, सावधान हो जाएं सभी

दिल्ली में कोरोना विस्फोट: देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में रविवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) के 107 नए मामले सामने आए हैं तथा कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते 1 मौत भी हुई है।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-12-19 21:18 IST

दिल्ली में कोरोना विस्फोट: Design Photo - Social Media

Coronavirus In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में रविवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) के 107 नए मामले सामने आए हैं तथा कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते 1 मौत भी हुई है। इसी के साथ ही दिल्ली में बीते 6 महीने का एक दिन में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मामले दर्ज होने का रिकॉर्ड भी टूट गया है।

इस भयानक कोरोना विस्फोट के चलते प्रशासन की चिंता में व्यापक बढ़ोत्तरी हुई है। प्रशासन लगातार मामले को काबू में करने को लेकर दिशा-निर्देश लागू कर रही है लेकिन कोरोना के मामले बिल्कुल भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी नवीनतम स्वास्थ्य रिपोर्ट

वर्तमान में 540 सक्रिय मामलों के साथ दिल्ली में सकारात्मकता दर 0.17 प्रतिशत है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा जारी नवीनतम स्वास्थ्य रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में बीते दिन शनिवार को 61,000 से अधिक कोविड 19 परीक्षण किए गए थे जिसमें से कुल 107 नए संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं।

इसके अतिरिक्त देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन वैरिएंट के भी 22 मामले दर्ज हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली सरकार ने सतर्कता दिखाते हुए तीन निजी अस्पतालों को ओमिक्रोन संक्रमण के प्रति 'जोखिम' देशों की सूची में शामिल देशों से आने वाले मरीजों के लिए आइसोलेशन यूनिट स्थापित करने का निर्देश दिया है।

दिल्ली सरकार ने जारी किया अलर्ट (Delhi government issued alert)

ऐसे में बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर सरकार (Delhi Government) ने अलर्ट जारी कर दिया है। इस हाई अलर्ट के अनुरूप प्रशासन ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचने की सलाह दी है तथा यह भी कहा है कि आने वाले नए साल के जश्न को सीमित लोगों के साथ बिना भीड़-भाड़ के ही मनाना बेहतर होगा। इसके अतिरिक्त घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News