Coronavirus: नीति आयोग की चेतावनी, देश में जल्द दिखेगा कोरोना की तीसरी लहर का कहर
Coronavirus : नीति आयोग (Niti Aayog) के सदस्य वीके सारस्वत (VK Sharswat) ने तीसरी लहर के बारे में स्पष्ट संकेत किया है। उनका कहना है कि सितंबर-अक्टूबर से देश में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो सकती है।;
Coronavirus: देश में कोरोना की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) का कहर कमजोर जरूर पड़ा है मगर अभी विभिन्न राज्यों में काफी संख्या में नए केस मिल रहे हैं। अभी भी रोजाना मिलने वाले नए केसों की संख्या पहली लहर के पीक (Corona Peak India) से ज्यादा है। इस बीच तमाम विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) आने की आशंका भी जता रहे हैं। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर यह तीसरी लहर देश में कब आएगी।
दूसरी लहर का डटकर मुकाबला
इसी का नतीजा है कि हम काफी संख्या में लोगों की जान बचाने में कामयाब रहे। देश में पहले कई दिनों तक चार लाख से अधिक मामले रोजाना दर्ज किए जा रहे थे मगर पिछले कुछ दिनों के दौरान नए केसों की संख्या गिर कर 1.3 लाख पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तरह पहली लहर के दौरान भी देश ने पूरी मुस्तैदी के साथ वायरस का मुकाबला किया और इसी से हमें दूसरी लहर को नियंत्रित करने का आत्मविश्वास भी मिला।
अभी से ही तैयारियों की जरूरत
नीति आयोग के सदस्य ने कहा कि तीसरी लहर से बचने के लिए अभी से ही तैयारियां की जानी चाहिए। सारस्वत ने कहा कि महामारी विशेषज्ञों ने भी स्पष्ट तौर पर तीसरी लहर आने की आशंका जताई है। उनका अनुमान है कि सितंबर-अक्टूबर से इसकी शुरुआत हो सकती है। इस लहर के दौरान युवा आबादी के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका जताई गई है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार टीकाकरण अभियान को तेज करने में जुटी हुई है और तीसरी लहर से आबादी को बचाने के लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाए। इसके लिए सरकार की ओर से युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं और निश्चित रूप से इसका नतीजा दिखेगा।