अभी जिंदा है अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन, दिल्ली एम्स में चल रहा इलाज
अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र निकाल्जे उर्फ छोटा राजन (Chhota Rajan) की कोरोना वायरस से मौत होने की खबर अफवाह है।
नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र निकाल्जे उर्फ छोटा राजन (Chhota Rajan) की कोरोना वायरस से मौत होने की खबर अफवाह है। तिहाड़ जेल में बंद छोटा राजन की कोरोना संक्रमित होने के बाद 26 अप्रैल को तबियत बिगड़ गई थी जिसके बाद उसे नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था जहां उसका अभी इलाज चल रहा है।
एम्स ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत की खबर को गलत बताया है। इससे पहले ऑल इंडिया रेडियो ने उसकी मौत की खबर दी थी। वो कोरोना से संक्रमित हैं और फ़िलहाल उसका एम्स में ही इलाज चल रहा है। साल 2015 में इंडोनेशिया में गिरफ़्तारी के बाद से उसे दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा गया है।
26 अप्रैल को तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कोर्ट को जानकारी दी थी कि छोटा राजन को सुनवाई के लिए जज के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है, क्योंकि वह कोरोना संक्रमित है। 61 साल के गैंगस्टर के खिलाफ मुंबई में कम से कम 70 आपराधिक मामले दर्ज हैं जो हत्या से लेकर फिरौती तक से जुड़े हैं। यह सभी मामले सीबीआई की स्पेशल कोर्ट को ट्रांसफर किए गए थे।