बड़ी खबर: BJP सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित, चुनावों से पहले कोरोना की चपेट में आए कई दिग्गज नेता
Manoj Tiwari Corona Positive : मंगलवार को भाजपा सांसद और दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी का संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं।
Manoj Tiwari Corona Positive: देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इसी के मद्देनजर अब देश के कई दिग्गज नेता कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। नेताओं तक पहुंचे कोरोना संक्रमण का कारण बीते कुछ दिनों से आगामी चुनावों के मद्देनजर चल ही रैलियां और जनसभाएं बताई जा रही हैं।
मंगलवार को भाजपा सांसद और दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari Corona Positive) का संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं।
मनोज तिवारी ने अभी कुछ समय पूर्व ही ट्विटर के माध्यम से अपने कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए कहा कि-"2 जनवरी की रात से ही मैं अस्वस्थ महसूस कर रहा था तथा मुझे हल्का बुखार और ज़ुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड प्रचार में भी नहीं जा पाया। कोरोना संक्रमण हेतु हुए परीक्षण में आज मैं पॉज़िटिव आया हूँ। सतर्कता बरतते हुए मैनें खुद को आइसोलेट कर लिया है।"
इसी के साथ ही मनोज तिवारी ने सभी लोगों से आगाह रहने और कोरोना संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखने को लेकर बात कही है।
बीते कुछ दिनों से देश के कई दिग्गज नेता कोणासन कामा की चपेट में आ गए हैं।
कोलकाता: बाबूल सुप्रियो कोरोना पॉजिटिव, पत्नी और पिता समेत कई स्टाफ संक्रमित हो गए हैं।
पूर्व में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उनकी बेटी, बहू और पत्नी समेत संपर्क में आए कई अन्य लोगों का कोरोना परीक्षण भी सकारात्मक आया है।
इसके अतिरिक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कोरोना संक्रमण परीक्षण की सकारात्मक आया है।
सभी संक्रमित नेताओं ने खुद को आइसोलेट कर लिया है तथा संपर्क में आए अन्य लोगों से भी कोरोना परीक्षण कराने को कहा है।
ऐसे में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले देश और प्रदेश के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं, तथा चुनाव के मद्देनजर आयोजित हो रही रैलियां खुलेआम संक्रमण को दावत दे रही हैं। ऐसे में संक्रमण से बचाव हेतु उचित दिशा निर्देशों का पालन करना बेहद आवश्यक है।