Coronavirus in Delhi: खतरे में पूरी दिल्ली, अस्पताल में कोरोना तबाही, 100 से ज़्यादा स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव

दिल्ली में कोरोना संक्रमण व्यापक रूप से फैल चुका है, इसी के मद्देनजर दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के 100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।;

Report :  Rajat Verma
Published By :  Vidushi Mishra
Report :  Rajat Verma
Update:2022-01-06 16:43 IST

दिल्ली के स्वास्थ्य कर्मी (फोटो-सोशल मीडिया)

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण (delhi corona cases) के मामलों की संख्या लगातार तेज़ी से बढ़ती जा रही है। प्रशासन द्वारा लागू तमाम बंदिशों जैसे नाईट कर्फ्यू, वीकेंड कर्फ्यू और अन्य के बावजूद भी कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण व्यापक रूप से फैल चुका है, इसी के मद्देनजर दिल्ली के सरकारी अस्पतालों (Delhi Government Hospital) के 100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तथा बीते दिनों से स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित आने के बाद से यह आंकड़ा प्रतिदिन तेज़ी से बढ़ता दिखाई दे रहा है।

डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित 

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने के बाद से अस्पतालों में स्टॉफ की कमी दर्ज की जा रही है जिसके चलते अन्य स्वास्थ्य गतिविधियां और भर्ती मरीजों के उचित उपचार में कुछ हद तक समस्याएं आ रही हैं। ऐसे में जितना भी उपस्थित स्टॉफ मौजूद है, वही समस्त कार्यवाहियों को अंजाम दे रहा है।

कोरोना (Coronavirus in Delhi) और ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों के तहत दिल्ली में नाईट कर्फ्यू का ऐलान पहले ही कर दिया गया था तथा साथ ही बीती 4 जनवरी को दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू की भी घोषणा कर दी गयी है, जिसके मद्देनजर दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू के अंतर्गत समस्त पाबंदियां लागू रहेंगी।

कोरोना संक्रमण से इतनी मौतें

आपको बता दें कि दिल्ली में बीते दिन कोरोना संक्रमण के कुल 10,665 नए मामले सामने आए हैं जिसके चलते दिल्ली में कुल सक्रिय संक्रमित मामलों की संख्या 23,000 के आंकड़े को ओअर कर गयी है। साथ ही दिल्ली में बीते दिन कोरोना संक्रमण से कुल 8 मौतें हुई हैं, जिसके चलते दिल्ली में अबतक कोरोना संक्रमण से कुल 25,000 से अधिक मौतें दर्ज हो चुकी हैं।

इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक सक्रिय मामले महाराष्ट्र में दर्ज हैं, जो कि बीते दिन प्राप्त हुए 20,000 से अधिक नए मामलों के चलते महाराष्ट्र में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 90,000 के आंकड़े को पार कर गयी है।

Tags:    

Similar News