कोरोना का कहर: CM केजरीवाल का बड़ा एलान, दिल्ली में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसका एलान किया है।
नई दिल्ली:कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसका एलान किया है। लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे शुरू होगा और सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। बता दें कि दिल्ली में बुधवार को 17 हज़ार से अधिक नए केस सामने आए थे।
दिल्ली में रोजाना बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही सीएम ने लोगों से वीकेंड कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने की अपील की है। इस ऐलान के तहत शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 तक वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है। साथ ही जरुरत पड़ने पर वीकेंड कर्फ्यू की मियाद को और बढ़ाया भी जा सकता है।
क्या रहेगा छूट-किस पर पाबंदी
हालांकि इस दौरान लोगों को कुछ छूट भी दी गई है। कर्फ्यू के दौरान जिम, होटल, स्पा, मॉल, ऑडिटोरियम बंद रहेंगे। रेस्तरां खुले रहेंगे, लेकिन सिर्फ टेकअवे की सुविधा होगी। सभी जरुरी सेवाओं को छूट रहेगी और निजी दफ्तरों के कर्मचारी घर से काम करेगें। अंतरराज्यीय परिवहन जारी रहेगा, शादियों को छूट मिलेगी, लेकिन मेहमानों को पहले ई-पास के लिए आवेदन करना पड़ेगा।
वहीं मेडिकल स्टाफ को ई-पास की जरूरत नहीं होगी, इसके साथ ही यात्री आवागमन के लिए टिकट दिखा सकते हैं। साथ ही एमसीडी के हर जोन में एक जोनल मार्केट खोलने का फैसला लिया गया है। सरकार ने ऐलान किया है कि जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास दिया जाएगा।
इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वीकेंड में सिर्फ इलाके के हिसाब से एक बाजार को खोला जाएगा। पांच दिन लोग काम करें, लेकिन वीकेंड में घरों में रहने की कोशिश करें। अस्पताल, एयरपोर्ट, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन जाने के लिए लोगों को कर्फ्यू में छूट दी जाएगी। लेकिन इसके लिए पास लेना होगा। रेस्तरां में अब बैठ कर खाने की इजाजत नहीं होगी, केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी।