Politics News: सपा नेता का जागा सावरकर प्रेम, इशारों-इशारों में साधा राहुल गांधी पर निशाना
Politics News: सपा नेता आईपी सिंह ने वीर सावरकर की तारीफ करते हुये इशारों-इशारों में राहुल गांधी के द्वारा सावरकर पर की गई आलोचना को लेकर निशाना साधा। सपा नेता ने वीर सावरकर के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए कहा कि कोई बहुत समझदार और बुद्धिमान व्यक्ति ही वीर सावरकर जी के बारे में अभद्र भाषा बोल सकता है।;
Politics News: समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने वीर सावरकर की तारीफ करते हुये इशारों-इशारों में राहुल गांधी के द्वारा सावरकर पर की गई आलोचना को लेकर निशाना साधा। सपा नेता ने वीर सावरकर के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए कहा कि कोई बहुत समझदार और बुद्धिमान व्यक्ति ही वीर सावरकर जी के बारे में अभद्र भाषा बोल सकता है।
सपा नेता ने सावरकर की काला पानी की सजा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने ने अंडमान और निकोबार के सेलुलर जेल में लगभग 9-10 साल तक कड़ी सजा काटी, जहां से बचकर आने वाले लोग बहुत कम थे। उन्होंने यह भी कहा कि उस कठिन समय में जेल से बचने वाले सिर्फ 2 प्रतिशत लोग ही थे। आज के नेताओं की तुलना करते हुए सपा नेता ने यह तंज कसा, आजकल के राजनेताओं पर अगर दो-चार मुकदमे और 8-10 महीने की जेल हो जाए, तो वह खुद को शहीद बताने लगते हैं। इस बयान के जरिए उन्होंने राहुल गांधी के सावरकर पर की गई नकारात्मक टिप्पणियों की ओर इशारा किया और बताया कि सावरकर का संघर्ष भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बेहद महत्वपूर्ण था।
क्या बोला था राहुल गांधी ने
राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान वीर सावरकर के एक कथन का हवाला देते हुए भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सावरकर ने भारतीय संविधान को "गैर-भारतीय" बताया था। राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि भाजपा संविधान की रक्षा का दावा करती है, तो वह असल में सावरकर का अपमान कर रही है। राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि सावरकर मनुस्मृति को संविधान के स्थान पर लाने का समर्थन करते थे। राहुल गांधी ने कहा, "सावरकर ने स्पष्ट रूप से लिखा था कि हमारे संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है। इसलिए, जब आप (बीजेपी) संविधान की रक्षा का दावा करते हैं, तो आप दरअसल सावरकर का मजाक उड़ा रहे हैं, उन्हें बदनाम कर रहे हैं और उनका अपमान कर रहे हैं।"