Delhi Violence : जहांगीरपुरी हिंसा पर बोले ओवैसी, कहा- भगवा आतंकवादी दिल्ली की सड़कों पर आतंक मचा रहे हैं
Hanuman Janmotsav Violence : हनुमान जन्मोत्सव के दिन दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।;
Delhi Jahangirpuri Violence : देश में इस वक्त धार्मिक मुद्दों को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है। जहां एक और अजान, लाउडस्पीकर (Loudspeaker) के मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में शोर मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर त्योहारों पर हुए सांप्रदायिक हिंसा का शोर पूरे देश में गूंज रहा है। कुछ दिन पहले रामनवमी पर मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुए सांप्रदायिक हिंसा के बाद अब कल हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) के मौके पर राजधानी दिल्ली और आंध्र प्रदेश से सांप्रदायिक हिंसा की खबर सामने आई है।
हिंसा पर बोले ओवैसी
हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके में देर शाम दो समुदायों के बीच झड़प देखने को मिला। दिल्ली में हुई इस घटना पर बोलते हुए एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा "भगवा आतंकवादी शोभायात्रा में खुलेआम बंदूकें और तलवारें लेकर दिल्ली की सड़कों पर आतंक मचा रहे हैं।" अभी तक जहां लाउडस्पीकर के मुद्दे पर ही देश में राजनितिक पारा चढ़ा हुआ था। वहीं अब दिल्ली हिंसा के आग के कारण देश की राजनीति में गर्मी और बढ़ने वाली है।
मामले पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में छिड़ी बहस
जहांगीरपुरी हिंसा मामले को लेकर अब देश की सियासत गरमा गई है। जहां एक ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने हिंसा के थोड़ी ही देर बाद मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया कि, "दिल्ली में प्रशासनिक व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की गई है। अतः केंद्र सरकार को यह देखना चाहिए कि दिल्ली में किस प्रकार शांति व्यवस्था स्थापित की जाए।" अरविंद केजरीवाल के बयान के सामने आते ही भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने प्रतिक्रिया दिया। उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। वह राज्य के मुख्यमंत्री हैं, उन्हें बस चुनाव जीतने से मतलब है। वहीं इसके बाद आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी को गुंडों की पार्टी करार दिया।
क्या है मामला?
मामला बीते दिन शनिवार का है जब राजधानी दिल्ली मैं हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर एक शोभायात्रा निकाली गई थी। यह शोभायात्रा जब उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पहुंची तो वहां किसी बात को लेकर दो समुदायों के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते यह बहस एक हिंसा में बदल गई। शनिवार को शाम करीब 5:30 बजे हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकली शोभायात्रा में पथराव शुरू हो गया। पथराव में दिल्ली पुलिस के पुलिसकर्मियों समेत कुछ आम नागरिक भी घायल हो गए।
बताया जा रहा कि जब कल शाम 5:30 बजे के करीब यह शोभायात्रा जहांगीरपुरी इलाके से गुजर रही थी तब यहां बहुत ज्यादा भीड़ थी। इसी दौरान कुछ लोग सड़क पर लाठी, तलवार और पत्थर लेकर इधर-उधर फेंकने लगे। जिसके कारण मौके पर भगदड़ मच गई। वहीं इस दौरान एक शख्स ने अपनी पिस्टल से फायरिंग भी कर दिया। जिसकी गोली जाकर दिल्ली पुलिस के जवान को लग गई। देखते ही देखते उपद्रवियों ने इलाके में खड़ी कई वाहनों को भी तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया। वहीं आसपास की दुकानों में भी तोड़फोड़ कर जमकर लूटपाट भी हुई।