Jahangirpuri Violence: हिंसा आरोपी अंसार के AAP कनेक्शन को लेकर BJP ने खोला मोर्चा, कमिश्नर से मिलेंगे अध्यक्ष
Delhi Jahangirpuri Violence Update: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी अंसार के मुद्दे पर लगातार हमलावर है।;
Delhi Jahangirpuri Violence Update: जहांगीरपुरी हिंसा पर दिल्ली BJP का AAP पर हमला, कल आदेश गुप्ता मिलेंगे कमिश्नर सेहनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन शोभायात्रा दौरान हुए उपद्रव और हिंसा मामले में कल यानी मंगलवार को 11 बजे दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना से मुलाकात करेंगे। दरअसल, इस हिंसा मामले में अंसार और आम आदमी पार्टी (AAP) के कनेक्शन की जांच की मांग करेंगे। दोपहर 12 बजे कमिश्नर से बातचीत की जानकारी दिल्ली BJP ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर दी जाएगी।
बता दें, कि फिलहाल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में धर-पकड़ तेज कर चुकी है। वहीं, सियासत भी तेज हो चली है।
BJP ने AAP के खिलाफ खोला मोर्चा
दिल्ली पुलिस ने अंसार नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर उसे उपद्रव का मास्टरमाइंड बताया है। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी अंसार के मुद्दे पर लगातार हमलावर है।
बांग्लादेशी और रोहिंग्या को लेकर हमला
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस मामले में आरोप लगाया है, कि अंसार नाम का शख्स आम आदमी पार्टी (AAP) का कार्यकर्ता है। बीजेपी अध्यक्ष ने जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) के बहाने दिल्ली की सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा। आदेश गुप्ता ने दिल्ली की AAP सरकार पर बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्या को गैरकानूनी ढंग से ठहराने का भी आरोप लगाया है।
बांग्लादेशी और रोहिंग्या को दे रहे मुफ्त राशन
आदेश गुप्ता ने आज दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा कि इन्हीं सब का नतीजा है। आदेश गुप्ता बोले, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार गैरकानूनी तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्या को मुफ्त राशन, पानी, बिजली सहित अन्य सुविधाएं दे रही है।'