फिर बढ़ा लॉकडाउन: सरकार का बड़ा ऐलान, जानें इस बार क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद
राजधानी दिल्ली में कड़ी पाबंदी और लॉकडाउन(Lockdown) के बाद भी बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने बड़ा ऐलान किया है।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कड़ी पाबंदी और लॉकडाउन(Lockdown) के बाद भी बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। ऐसे में दिल्ली में एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। पहले ये लॉकडाउन 3 मई सुबह 5 बजे तक था, जिसे अब एक हफ्ते के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है।
कोरोना के हालातों को देखें तो दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट अभी भी 30% से ज्यादा बना हुआ है। ये हालात बेहद चिंताजनक हैं। इससे पहले, 25 अप्रैल को कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को बढ़ाया था।
दिल्ली के हालात बहुत भयावह
ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि पॉजिटिविटी रेट लगभग 36-37% तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी। बीते एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30% के नीचे आई है।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़े लगातार भयावह होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरना के 27, 047 नए मामले सामने आए हैं और 375 लोगों की मौत हुई है। वहीं राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले घटने के बजाए अब लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। अब दिल्ली में मुंबई से भी ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं।
राजधानी में ये खुला रहेगा ये बंद
लॉकडाउन के दौरान भारत सरकार के ऑफिस खुले रहेंगे।
इस बीच शादियों समारोह में केवल 50 प्रतिशत लोगों की मौजूदगी की इजाजत होगी। वो भी पास जारी किए जाएंगे।
ऐसे में गर्भवती महिलाओं को वैलिड मेडिकल पेपर के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर की इजाजत होगी।
साथ ही डॉक्टरों और नर्स को भी वैलिड आईडी कार्ड के साथ आने-जाने की इजाजत होगी।
सभी मीडिया कर्मचारियों को भी वैलिड आईडी कार्ड के साथ कहीं भी आने-जाने की इजाजत होगी।
सिनेमा हॉल पूरी तरह से बंद रहेंगे।
वहीं बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को होगी।
साथ ही सार्वजनिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लगी।
बैंक, ATM खुले और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे।
सब्जी और किराने की दुकाने खुली रहेंगी।
लोगों के बाहर निकलने पर मनाही होगी।