Delhi News: केंद्र सरकार 12 लाख छात्रों को देगी तोहफा, छात्रों मिलेंगे फ्री ई-लर्निंग कूपन

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने वाले टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम को इस पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update: 2022-01-01 16:22 GMT

ई-लर्निंग कूपन

Delhi News: केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों की पढ़ाई के लिए एक नई स्कीम लांच की है। इसके तहत छात्र मुफ्त में ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, नेशनल एजूकेशन एलाइंस टेक्नोलॉजी (नीट) के 12 लाख ई-लर्निंग कूपन (free e learning coupons) बांटेगा। नीट पोर्टल अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने विभिन्न निजी कंपनियों के साथ मिलकर शुरू किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (union education minister dharmendra pradhan) की तरफ से 3 जनवरी 2022 को यह कूपन लांच किए जाएंगे।

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने वाले टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम को इस पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे ज्यादा रोजगार देने वाले क्षेत्रों से संबंधित ई-सामग्री विद्यार्थियों को उपलब्ध हो सके।

नीट पोर्टल

पीपीपी मोड पर बने नीट पोर्टल पर अनुसूचति जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को फ्री ई-कूपन मिलेंगे। यह सुविधा सिर्फ उन्हीं छात्रों के लिए है जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय आठ लाख रुपये से कम होगी।


किसको मिलेगी सुविधा

ई-कूपन की सुविधा का लाभ एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, कॉलेज या इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले छात्रों के अलावा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय और दूसरे संस्थानों से जुड़ी यूनिवर्सिटी व संस्थान के छात्र भी ले सकते हैं। नीट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर कोई भी छात्र पढ़ाई कर सकता हैं। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का मौका 2 जनवरी, 2022 तक है। इस पोर्टल पर छात्र टेक्नोलॉजी से जुड़े कई पाठ्यक्रम पढ़ सकेंगे। आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस से जुड़े तमाम एप्लिकेशंस में प्रशिक्षित छात्रों की बहुत डिमांड है।

Tags:    

Similar News