Fourth Wave Scare: देश में तेजी से बढ़े रहे हैं कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 2380 केस

4th wave of covid: आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर अब 4,30,49,974 हो गई। वहीं, देश में एक्टिव केस (Active Case) बढ़कर 13,433 हो गए हैं।

Written By :  aman
Published By :  Rakesh Mishra
Update:2022-04-21 16:38 IST

मेरठ में कोरोना केस (Social media)

Fourth wave scare: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। संक्रमितों के बढ़ते मामलों से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क है। इसे कोरोना की चौथी लहर (Covid 4th Wave) माना जा रहा है। आज यानी गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,380 नए मामले में सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी इन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 (COVID-19) मामलों की कुल संख्या बढ़कर अब 4,30,49,974 हो गई। वहीं, देश में एक्टिव केस (Active Case) बढ़कर 13,433 हो गए हैं।

कुल 56 मरीजों की मौत, जिनमें 53 केरल के

स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट में, 24 घंटों के भीतर 56 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। जान गंवाने वालों में सिर्फ एक राज्य केरल के 53 और दिल्ली, मिजोरम तथा ओडिशा के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसी प्रकार, देश में कोरोना से अब तक कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,22,062 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है, कि एक्टिव केस में कुल संक्रमण का 0.03 फीसदी शामिल है। जबकि, राष्ट्रीय कोविड -19 की रिकवरी दर 98.76 फीसद है।

कोरोना से अब तक कहां कितनी मौतें?

भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 5,22,062 मौतें हो चुकी हैं। इनमें सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में 1,47,830 हुई है। दूसरे स्थान पर केरल है जहां, 68,702, तीसरे पर कर्नाटक है जहां 40,057लोगों की मौतें हुई हैं। दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में कोरोना से अब तक 38,025 लोगों की तो राजधानी दिल्ली में 26,161 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना से 23,502 तथा पश्चिम बंगाल में 21,200 मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर देकर कहा है, कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें कई रोगों से पीड़ित मरीजों की हुई है।

पॉजिटिविटी रेट 0.53 प्रतिशत

-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर (Daily Positivity Rate) 0.53 प्रतिशत है।

-साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.43 फीसदी दर्ज की गई है। व

-कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,14,479 हो गई है।

-जबकि, मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई।

-देश में जारी कोविड -19 टीकाकरण (Vaccination) अभियान के तहत अब तक भारत में 187.07 करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है।

Tags:    

Similar News