Gold Price: आने वाले कुछ महीनों में सोने की कीमतों में बड़े उतार-चढ़ाव की संभावना, निवेशकों को एक्सपर्ट का सलाह

दुनियाभर के शेयर बाजारों में मंदी का माहौल चल रहा है। ऐसे में लोग सोने में निवेश करना सही मान रहे हैं। इसी बीच रूस-यूक्रेन संकट का असर सोने की कीमतों पर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

Newstrack :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-02-22 17:58 IST

सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली। इन दिनों रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की स्थिति (Russia-Ukraine tension) बनी हुई है। दोनों देशों के बीच तनाव दिन पर दिन और बढ़ता जा रहा है। ऐसे हालात का असर इन दो देशों के अलावा दुनिया के अन्य देशों पर भी पड़ रहा है। साथ ही कुछ सामानों की कीमतों और बाजारों पर भी रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव का असर होने की आशंका एक्सपर्ट द्वारा जताई जा रही है।

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव के बीच धूलिया के बहुत से शेयर बाजारों (stock exchanges) में मंदी का मौसम चल रहा है। तो वहीं इन दो देशों के बीच चल रहे तनाव के कारण सोने की कीमतों (Gold Price) में भी बदलाव आने की संभावना जताई जा रही है। जिससे या अनुमान लगाया जा रहा है कि शेयर बाजार में निवेश करने वाले ज्यादातर लोग सोने में निवेश कर सकते हैं।

सोने की कीमत 55 हज़ार के पार जाने की संभावना

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर रूस यूक्रेन के बीच तनाव ऐसे ही बढ़ता रहा तो अगले कुछ महीनों में सोने के कीमतों में बड़ा उछाल देखा जा सकेगा। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि आने वाले 1 साल में सोने की मौजूदा कीमत में 3000 या उससे अधिक का उछाल दर्ज किया जा सकता है। बता दें रिपोर्ट के मुताबिक अगली तिमाही तक सोने की कीमत 50 से 52 हज़ार रुपये प्रति ग्राम तक रहने की संभावना जताई जा रही है। मगर रूस और यूक्रेन के बीच अगर स्थितियां इसी तरह तनावपूर्ण बनी रहीं तो अगले 1 साल में सोने की कीमत 55000 रुपये के पार जा सकती है।

गौरतलब है कि इस अनुमान का एक दूसरा पहलू भी है जिसमें एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे इस तनाव को दोनों देश आपसी समझ से सुलझा लेते हैं तो आने वाले 1 साल में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट भी देखी जा सकती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर रूस यूक्रेन के रिश्तो में सुधार आता है तो सोने की कीमत अगले कुछ महीनों में 48 हज़ार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है।

ऐसे असमंजस के वक्त में एक्सपर्ट्स का निवेशकों को सुझाव है कि, वह आने वाले कुछ महीनों में हालात का मुआयना करें। और स्थिति को देखते हुए ही सोने में निवेश करने का सोचें।

Tags:    

Similar News