PM Modi in Mahakumbh: 27 फरवरी को महाकुंभ आ सकते हैं पीएम मोदी, समापन पर मेला कर्मियों का कर सकते हैं सम्मान

27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ के समापन पर प्रयागराज में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इस अवसर पर सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मियों और नाविकों को सम्मानित किया जा सकता है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-25 19:53 IST

PM Modi Sangam holy dip (Photo: Social Media)

PM Modi in Mahakumbh: 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ के समापन पर प्रयागराज में होने वाले एक भव्य कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान कुंभ मेले में योगदान देने वाले सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मियों और नाविकों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी मेला कर्मियों का सम्मान करेंगे और उनके साथ भोजन भी करेंगे। यह कार्यक्रम महाकुंभ के समापन का अहम हिस्सा होगा, जो श्रद्धालुओं और मेला कर्मियों के उत्साह को और बढ़ाएगा।

PM ने 2019 में किया था सफाईकर्मियों का सम्मान

2019 के कुंभ में पीएम मोदी ने 24 फरवरी को गंगा स्नान किया और सफाईकर्मियों के पांव धोकर उनका सम्मान किया था। इस विशेष अवसर पर पीएम मोदी ने 5 सफाईकर्मियों के पैर धोए और उन्हें अंगवस्त्र देकर आभार व्यक्त किया। उन्होंने गंगा पंडाल में स्वच्छाग्रहियों और सुरक्षा कर्मियों को सम्मानित किया। पीएम मोदी ने दो नाविकों, राजू निषाद और लल्लन निषाद को भी पुरस्कार प्रदान किए। पीएम मोदी ने सफाईकर्मियों के पैर पीतल की थाली में धोकर उनका सम्मान किया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ थे। पीएम मोदी ने सफाईकर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस बार कुंभ को "स्वच्छ कुंभ" के रूप में पहचाना गया, जिसमें सफाई कर्मियों का सबसे बड़ा योगदान था।


63 करोड़ से ज्यादा लोग लगा चुके हैं डुबकी

25 फरवरी तक शाम 6 बजे तक 63.36 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके थे। स्नान के लिए आने-जाने वाले मार्गों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस दौरान कई प्रमुख हस्तियों ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने अपने पति आनंद पीरामल के साथ संगम में स्नान किया। वहीं, पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा भी त्रिवेणी संगम में स्नान करती हुई नजर आईं।

 


Tags:    

Similar News