Amanatullah Khan को बड़ी राहत, पुलिस पर हमला करने के मामले में कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

Amanatullah Khan: कोर्ट ने कहा कि जब भी उन्हें बुलाया जाएगा तो अदालत के समक्ष पेष होना होगा और जांच में सहयोग भी करना होगा।;

Written By :  Shishumanjali kharwar
Update:2025-02-25 17:48 IST

Amanatullah Khan

Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आप नेता अमानतुल्लाह खान को दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने सशर्त अग्रिम जमानत दे दी है। इससे पूर्व कोर्ट ने इस मामले में अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया था। आप नेता को कोर्ट ने 25 हजार रुपए के जमानत बांड और इतनी ही राशि के जमानती जमा करने पर अग्रिम जमानत दी है।

आप नेता अमानतुल्लाह खान जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमला करने वाली भीड़ का नेतृत्व करने के आरोप है। कोर्ट ने कहा कि जब भी उन्हें बुलाया जाएगा तो अदालत के समक्ष पेश होना होगा और जांच में सहयोग भी करना होगा। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि आप नेता अमानतुल्लाह खान सबूतों से छेड़छाड़ बिल्कुल भी नहीं करेंगे और बिना अनुमति के देश छोड़कर बाहर नहीं जायेंगे।

कोर्ट में दिल्ली पुलिस के वकील ने दलील देते हुए कहा कि आप नेता अमानतुल्लाह खान के खिलाफ छह लंबित जांच और पांच मामलों में ट्रायल चल रहा है। एक मामले में आप नेता को जमानत मिली थी, लेकिन उसे रद्द करने की याचिका उच्च न्यायालय में लंबित है। इस पर अदालत ने पूछा कि अमानतुल्लाह खान पर अब तक क्या कोई दोष सिद्ध हुआ है? जिस पर अमानतुल्लाह खान के वकील ने जवाब देते हुए कहा कि नहीं। वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि कई मामलों में गवाह ही मुकर गए हैं। जिसके चलते संभावित रूप से मामला प्रभावित हो सकता है। 

क्या है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक आप नेता अमानतुल्लाह खान के खिलाफ हमले के तीन केस दर्ज हैं। पुलिस ने आप नेता ’घोषित अपराधी’ बताया और पहचान पत्र ले लिया। अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने और कोर्ट से घोषित अपराधी को फरार कराने में उन्होंने मदद की थी। जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Tags:    

Similar News