MS Dhoni: गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स के नए विज्ञापन में धोनी आएंगे इस अवतार में नजर, जानिए क्या है खास

Gulf Oil: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स (Gulf Oil Lubricants) के नए विज्ञापन में तमिल और तेलुगु बोलते नजर आएंगे।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-04-13 09:16 IST

 गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स के विज्ञापन में एमएस धोनी

Gulf Oil Lubricants: भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का अपने फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज है। उनके इसी क्रेज के कारण मार्केट में ब्रांड्स उन्हें अपने ऐड में लेने के लिए बहुत ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स (Gulf Oil Lubricants) के ब्रांड एंबेसडर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने हाल ही में एक विज्ञापन (Advertisement) शूट किया है। क्रिकेट सीजन के लिए गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स के इस विज्ञापन में एम एस धोनी पहली बार तमिल और तेलुगू में बात करते नजर आएंगे।

क्यों बनाया गया ऐसा विज्ञापन?

बीते कुछ सालों में गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स का बिजनेस दक्षिण के क्षेत्रों में काफी तेजी से फैला है। इन क्षेत्रों में मुनाफा बढ़ने के कारण कंपनी ने वहां के लोगों को खुद से और ज्यादा कनेक्ट करने के लिए ब्रांड एंबेसडर एम एस धोनी को विज्ञापन में तमिल और तेलुगु बोलते हुए दिखाया है। इसके अलावा एक दूसरा सबसे बड़ा कारण यह भी है कि एमएस धोनी का क्रेज भी दक्षिण के क्षेत्रों में काफी ज्यादा है। दक्षिण भारत में एम एस धोनी को लोग "थाला" (थाला का मतलब होता है कोई मुखिया या प्रमुख) कह कर बुलाते हैं।

इस कारण से दक्षिण में बढ़ी एम एस धोनी की लोकप्रियता

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के शुरुआत होने के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी का क्रेज दक्षिण भारत में बेहद बढ़ा है। धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानी के साथ-साथ लंबे वक्त तक आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के भी कप्तान रहें। जिसके कारण दक्षिण भारत में वहां के लोगों के बीच महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग और ज्यादा बढ़ गई। आज महेंद्र सिंह धोनी दक्षिण भारत के किसी सुपरस्टार से भी ज्यादा बड़े माने जाते हैं। यही कारण है कि गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स ने अपने विज्ञापन में महेंद्र सिंह धोनी को तमिल और तेलुगु बोलते हुए दिखाया है।

गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स के एमडी का बयान

गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स के एमडी और सीईओ रवि चावला ने कहा "दक्षिण भारत हमेशा गल्फ ऑयल के लिए शीर्ष प्रदर्शन करने वाला बाजार रहा है। इन अभियान विज्ञापनों के साथ ब्रांड देश के इस हिस्से में उपभोक्ता जुड़ाव को और मजबूत करने और वितरण को बढ़ाने की उम्मीद करता है। चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी के साथ हमारे 11 साल के जुड़ाव ने हमें तेजी से विकास दिया है और यह सबसे लंबे समय तक जुड़ाव का जश्न मनाने का सबसे अच्छा समय था। इसी कारण से क्रिकेट सीजन में हमने इस तरह का विज्ञापन रिलीज करने का फैसला किया है।"

एडवरटाइजिंग कंपनी के डायरेक्टर ने कहा

ओपीएन एडवरटाइजिंग के क्रिएटिव डायरेक्टर, चोकलिंगम एस ने कहा, "धोनी ने दक्षिण भारत में स्पोर्टस्टारडम को पार कर कुछ बड़े फिल्मी सितारों के समान सुपरस्टार बन गए हैं, हम चाहते थे कि हमारा अभियान धोनी के साथ-साथ उत्पाद दोनों के लिए इस नायक की स्थिति को दर्शाए। यही वजह है कि हमने हर स्क्रिप्ट में पंच डायलॉग्स और ड्रामेटिक एंट्री शॉट बुने थे। धोनी को तमिल और तेलुगु में संवाद देते हुए देखना बेहद आनंददायक था और हमें उम्मीद है कि ब्रांड के लिए स्थानीय जुड़ाव और भी मजबूत होगा।

Tags:    

Similar News