सरकार ने प्लाज्मा थेरेपी पर लगाई रोक, ICMR ने जारी की ये नई गाइडलाइन

सरकार ने सोमवार को देश में कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान दी जाने वाली प्लाज्मा थेरेपी पर रोक लगा दी है।;

Newstrack Network :  Newstrack - Network
Published By :  Monika
twitter icon
Update:2021-05-18 07:11 IST
no more Plasma Therapy to corona patients

प्लाज्मा थेरेपी (फाइल फोटो : सोशल मीडिया ) 

  • whatsapp icon

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी (coronavirus) कम होने का नाम ही नहीं ले रही। कोरोना मरीजों की संख्या में कुछ कमी आई है लेकिन अभी भी बहुत सावधानी की ज़रूरत है। वहीं कोरोना की पहली लहर के दौरान संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी ( Plasma Therapy ) से ठीक किया जा रहा था, जो काफी कारगर साबित हो रहा था। लेकिन दूसरी लहर में ये इतना प्रभावी नहीं दिखा। जिसे देखते हुए आईसीएमआर (ICMR) ने प्लाज्मा थेरेपी को कोरोना मरीजों के इलाज पर रोक लगा दी है। यानि अब देश में मरीजों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से नहीं किया जाएगा।

बता दें, कोरोना से संक्रमित मरीजों की जिंदगी बचाने में प्लाज्मा थेरेपी असरदार साबित नहीं हो रही थी। इसके इस्तेमाल के बाद भी मरीजों की मौत हो रही थी। कोविड-19 के लिए गठित नेशनल टास्क फोर्स आईसीएमआर की पहली बैठक में सभी सदस्य प्लाज्मा थेरेपी को हटाने पर सहमत हुए थे, जिसके बाद सरकार का ये निर्णय सबके सामने है।

नई गाइडलाइन जारी

वहीं टास्क फ़ोर्स ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जिसमें कोरोना मरीजों को तीन अलग अलग भागों में बांटा गया है। पहले भाग में वो मरीज होंगे जिनमें हल्के लक्षण पाए जाएंगे, दूसरे में मध्यम लक्षण वाले वहीं तीसरे में गंभीर लक्षण वाले मरीज। हलके लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा, मध्यम और गंभीर संक्रमण वाले मरीजों को कोविड वॉर्ड में भर्ती और आईसीयू में भर्ती करने के लिए कहा गया है।

Tags:    

Similar News