केंद्र सरकार के लिए खुशखबरी! भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार, GDP में 20.1 फीसदी ग्रोथ रिकॉर्ड
वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में GDP की ग्रोथ रेट रिकॉर्ड 20.1 फीसदी रही है। जबकि पिछले साल पहली तिमाही में निगेटिव 23.9 फीसदी ग्रोथ रेट थी।यानी भारत की अर्थव्यवस्था सुधरती नजर आ रही है।
कोरोना को लेकर लंबे समय से बिगड़ी भारतीय अर्थव्यवस्था अब सुधरती नजर आ रही है। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही आंकड़ों में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की ग्रोथ रेट रिकॉर्ड 20.1 फीसदी रही है। ये शानदार आंकड़ा बता रहा है कि कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार के लिए जीडीपी पर अच्छी खबर है। GDP किसी भी देश की आर्थिक सेहत को मापने का सबसे सटीक पैमाना है।
जीडीपी पर गुड न्यूज
केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के GDP नतीजे जारी कर दिए हैं। पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद ग्रोथ रेट रिकॉर्ड 20.1 फीसदी रहा है। पिछले साल पहली तिमाही में निगेटिव 23.9 फीसदी ग्रोथ रेट थी। GDP किसी भी देश की आर्थिक सेहत को मापने का सबसे सटीक पैमाना है।
RBI ने लगाया था ये अनुमान
इससे पहले RBI ने अप्रैल-जून 2021 तिमाही के लिए 21.4 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान लगाया था। वहीं, एसबीआई की इकोरैप रिसर्च रिपोर्ट में ये अनुमान लगाया गया था कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की जीडीपी 18.5 फीसदी की दर से बढ़ सकती है। यानी ये आंकड़ा आरबीआई के अनुमान से बस थोड़ा कम है। हालांकि, जीडीपी में तेज रिकवरी से इकोनॉमी की गाड़ी पटरी पर लौटने के संकेत मिल रहे हैं।
पिछले साल Q1 में घटी थी GDP
Q1 GDP ग्रोथ -24.4% से बढ़कर 20.1% (YoY)
Q1 GVA ग्रोथ -22.4% से बढ़कर 18.8% (YoY)
Q1 फार्म सेक्टर ग्रोथ 3.5% से बढ़कर 4.5% (YoY)
Q1 माइनिंग सेक्टर ग्रोथ -17.2% से बढ़कर 18.6% (YoY)
Q1 मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ -36% से बढ़कर 49.6% (YoY)
Q1 कंस्ट्रक्शन सेक्टर ग्रोथ -49.5% से बढ़कर 68.3% (YoY)
Q1 नॉमिनल GDP ग्रोथ -22.3% से बढ़कर 31.7% (YoY)
Q1 सर्विस सेक्टर ग्रोथ -21.5% से बढ़कर 11.4% (YoY)
Q1 इंडस्ट्रीज सेक्टर ग्रोथ -35.8% से बढ़कर 46.1% (YoY)
कोरोना वायरस के कारण बिगड़ी अर्थव्यवस्था
दरअसल, कोरोना संकट की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था बिगड़ गई थी। वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में जीडीपी में 23.9 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई थी। उसके बाद दूसरी तिमाही में जीडीपी में 7.5 फीसदी की गिरावट आई। जबकि तीसरी तिमाही में 0.4% जीडीपी रही। जबकि चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में जीडीपी ग्रोथ रेट 1.6 फीसदी दर्ज की गई। इस तरह से वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कुल जीडीपी ग्रोथ रेट -7.3% फीसदी रही। यानी अब कह सकते हैं कि जीडीपी का ये आंकड़ा भारतीय अर्थव्यवस्था के 'अच्छे दिन' की ओर बढ़ता नजर आ रहा है।