Jammu Kashmir: जम्मू में ईद की नमाज के बाद चले ताबड़तोड़ पत्थर, पत्थरबाजों ने सुरक्षाबलों को बनाया निशाना
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर स्थित अनंतनाग जिले में सुबह ईद की नमाज के पश्चात मस्जिद के बाहर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है।;
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर स्थित अनंतनाग जिले से देश में साम्प्रदयिक तनाव बढ़ाने को लेकर घटित हुई एक बड़ी घटना की जानकारी सामने आ रही है। इस घटना के तहत सुबह ईद की नमाज के पश्चात मस्जिद के बाहर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि पत्थरबाजों ने मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के लिए तैनात पोलोसकर्मियों को निशाना बनाया है। इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन को अलर्ट करते हुए तैनात सुरक्षाबल में इजाफा करने को लेकर देखा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, हालांकि अभीतक पत्थरबाज़ों की तलाश जारी है।
भारत के अधिकांश प्रदेशों में ईद की नमाज को सकुशल आयोजित कराने के तहत भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है। इसके मद्देनज़र साम्प्रदायिक हलातों पर भी विशेष नज़र रखी जा रही है। एक ओर जहां प्रशासन द्वारा ईद पर्व के मद्देनज़र विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
वहीं दूसरी ओर ईद के अवसर पर सामने आ रहे पत्थरबाजी के मामले प्रशासन की चिंता में इजाफा कर रहे हैं। ऐसे में अनंतनाग में ईद की नमाज के बाद मस्जिद के बाहर हुई पत्थरबाजी को लेकर पुलिस ने जांच की शुरुआत कर दी है, ऐसे में पत्थरबाजों की तलाश की जारी है।
बीती रात राजस्थान के जोधपुर जिले से भी हिंसक झड़प की घटना सामने आई है। इस दौरान झंडा लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें 3 पुलिसकर्मी और 4 पत्रकार भी घायल हो गए थे। ईद के अवसर पर लगातार जारी इन घटनाओं को लेकर प्रशासन भारी अलर्ट पर है, लेकिन अराजकता फैलाने वाले लोग देश में साम्प्रदायिक तनाव को बढ़ाने का काम कर रहे हैं।