Jammu Kashmir: आज आतंकियों का सफाया शुरू, त्राल में सेना का ताबड़तोड़ एनकाउंटर जारी
Jammu Kashmir Today News: जम्मू कश्मीर स्थित अवंतीपोरा से आतंकियों और सुरक्षाबल के जवानों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकी को मारा गया है।;
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर स्थित अवंतीपोरा से आतंकियों और सुरक्षाबल के जवानों के बीच जारी मुठभेड़ की सूचना सामने आ रही है। अभीतक जारी इस मुठभेड़ में जांबाज़ सैनिकों ने एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकियों के खिलाफ यह ऑपरेशन सेना के जवानों और पुलिस बल द्वारा साझा रूप स चलाया जा रहा है।
यह घटना अवंतीपोरा के त्राल इलाके की है, जहां सेना और पुलिस के साझा प्रयास से अबतक एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है, हालांकि इलाके में और अधिक आतंकियों के छुपे होने की सूचना के चलते जवान अभी भी मुस्तैदी से डटे हुए है।
सेना को अवंतीपोरा के त्राल में आतंकियों के छुपे होने की सूचना प्राप्त जिसके आधार पर सेना ने स्थानीय पुलिस की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सेना के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की।
इसी जवाबी फायरिंग में एक आतंकी मारे गया। अवंतीपोरा में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। सेना के जवान और स्थानीय पुलिस मुस्तैदी से इलाके को खोज रही है, दरअसल त्राल में छुपे आतंकियों की वास्तविक संख्या ज्ञात नहीं है लेकिन प्राप्त इनपुट के आधार पर ऐसा अनुमानित है कि अभी भी इलाके में कई आतंकी छुपे हुए हो सकते हैं।
मारे गए आतंकी की अभीतक कोई पहचान नहीं हो सकी है। उसके सामान और आसपास के जगहों की खोज अभी जारी है।
जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, ऐसे में आए दिन घाटी से आतंकी घटनाओं और सेना द्वारा जारी मुठभेड़ की सूचना आती रहती है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।